Delhi: पीजी के छात्र ने कॉलेज हॉस्टल में किया सुसाइड, डिप्रेशन की वजह से उठाया ऐसा कदम
दिल्ली के मौलाना आजाद कॉलेज में पीजी के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने हॉस्टल में सुसाइड किया है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में डिप्रेशन में होने की वजह सामने आई है।

सांकेतिक फोटो।
Delhi News: दिल्ली के मौलाना आजाद कॉलेज से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कॉलेज के हॉस्टल में एक पीजी के छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह डिप्रेशन को बताया जा रहा है। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है। जानकारी के अनुसार, छात्र का मौलाना आजाद कॉलेज के हॉस्टल में सुसाइड को अंजाम दिया है।
नोएडा में युवक ने की आत्महत्या
इससे पहले, मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा से एक शख्स की आत्महत्या की खबर सामने आई थी, जो डिप्रेशन का शिकार हो गया था और उसने ऐसा कदम उठा लिया। मृतक के एक मित्र ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। वह काफी दिन से डिप्रेशन में चल रहा था।
डिप्रेशन बताई जा रही वजह
जानकारी के मुताबिक, वह फ्लैट में अकेला ही रह रहा था। उसका परिवार उसके साथ नहीं रहता था। आसपास के लोगों से पता चला है कि घरेलू कलह के कारण काफी दिन से उसका परिवार उसके साथ नहीं रह रहा था। पुलिस ने व्यक्ति के परिजन और उनकी पत्नी को आत्महत्या की सूचना दी है।
इस सिलसिले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। घटना की सूचना सोसायटी के लोगों और गार्ड ने पुलिस को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

आज का मौसम, 16 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: हीटवेव की चपेट में यूपी, राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी; दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

लखनऊ में आज इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप: 28 कॉलोनियों में 6 घंटे रहेगा शटडाउन

Banke Bihar Corridor: बांके बिहार कॉरिडोर में इस्तेमाल होगा मंदिर के कोष का पैसा, कितनी है लागत; क्या-क्या होगा विकसित?

ये है UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोन नंबर, CM Office के इन नंबरों पर कंपलेंट करने से बनेगी बात

बिहार में मौसम हुआ बेईमान... कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, 14 जिलों में ठनके का भी खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited