Pitbull Attack: कुत्तो का आंतक, पिटबुल ने 7 साल की मासूम पर किया हमला, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
Pitbull Attack, Delhi News in Hindi: दिल्ली में शुक्रवार रात को एक 7 साल की बच्ची को पिटबुल ने काट लिया और घसीट लिया। जिसके बाद उसकी मां बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई और पुलिस को इसकी सूचना दी।
7 साल की मासूम को पिटबुल ने काटा
Pitbull Attack: जगतपुरी थाना क्षेत्र में हुई घटना
यह घटना शुक्रवार रात को जगतपुरी थाना क्षेत्र की है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने 7 साल की बच्ची को काट लिया और घसीट लिया। यह कुत्ता बच्ची के पड़ोसी ने पाला हुआ है। पुलिस ने बताया कि रात 8 बजकर 47 मिनट पर जगतपुरी थाने में एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें महिला कॉलर ने बताया कि उसकी 7 साल की बेटी को पड़ोसी के पिटबुल कुत्ते ने काट लिया।
बच्ची के शरीर पर मिले निशान
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर पर काटने के निशान मिले हैं। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 और 337 के तहत केस दर्ज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited