दिल्ली-गुरुग्राम के बीच नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, इस दिन से रफ्तार भरेंगी गाड़ियां; जाम से मिलेगी निजात

दिल्ली और गुरुग्राम के बीच नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है और पीएम मोदी 11 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यह एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खुल जाएगा।

देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार। (फाइल फोटो)

Dwarka-Gurugram Expressway: देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है और जल्द ही इस पर गाड़ियां रफ्तार भरती हुई नजर आएंगी। ये एक्सप्रेस वे है द्वारका-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे। इसके बनने से अब दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को जाम से निजात मिल जाएगी। यह देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को करेंगे।

सोमवार से आम लोगों के लिए खुलेगा

पिछले हफ्ते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि द्वारका-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए लाइफलाइन मानी जा रही है, जो सोमवार से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इससे जरिए घंटेभर की दूरी घटकर 20 मिनट की हो जाएगी।

पीएम मोदी 11 मार्च को करेंगे उद्घाटन

इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब तक इसे हरी झंडी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी 11 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद आम लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे।

End Of Feed