दिल्ली-गुरुग्राम के बीच नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, इस दिन से रफ्तार भरेंगी गाड़ियां; जाम से मिलेगी निजात
दिल्ली और गुरुग्राम के बीच नया एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है और पीएम मोदी 11 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यह एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खुल जाएगा।
देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार। (फाइल फोटो)
Dwarka-Gurugram Expressway: देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है और जल्द ही इस पर गाड़ियां रफ्तार भरती हुई नजर आएंगी। ये एक्सप्रेस वे है द्वारका-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे। इसके बनने से अब दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को जाम से निजात मिल जाएगी। यह देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को करेंगे।
सोमवार से आम लोगों के लिए खुलेगा
पिछले हफ्ते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि द्वारका-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए लाइफलाइन मानी जा रही है, जो सोमवार से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इससे जरिए घंटेभर की दूरी घटकर 20 मिनट की हो जाएगी।
पीएम मोदी 11 मार्च को करेंगे उद्घाटन
इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब तक इसे हरी झंडी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी 11 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद आम लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे
बता दें कि यह एक्सप्रेसवे द्वारका को गुरुग्राम के खेड़की से जोड़ता है। इसकी कुल लंबाई 18.9 किमी है। इसका 10.1 किमी हिस्सा दिल्ली में और बाकी हिस्सा हरियाणा में पड़ता है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में नौ हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है।
चार चरण में बना है यह एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे चार चरण में बनकर तैयार हुआ है। इसका पहला चरण महिपालपुर से बिजवासन तक, दूसरा चरण बिजवासन रेलवे ओवरब्रिज से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक, तीसरा चरण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसाई आरओबी तक और चौथा चरण बसाई से खेड़की धौला इंटरचेंज तक बना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited