कृपया ध्यान दें! रविवार को गाजियाबाद में होगा पीएम का आगमन, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर लगाया रूट डायवर्जन

Ghaziabad Traffic Advisory: गाजियाबाद में रविवार को पीएम मोदी साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आ रहे हैं। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया है। साथ ही 8 थानाक्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाई जोन भी घोषित किया गया है।

सांकेतिक फोटो

Ghaziabad Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। पीएम मोदी 5 जनवरी को साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच नमो भारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही शहर के कुछ रास्तों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। यह डायवर्जन पीएम मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। इस मौके पर दिल्ली और आसपास के बॉर्डर पर 24 घंटे सुरक्षा सख्त रहेगी।

इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

  • रविवार को सुबह सात बजे से मोहन नगर से यूपी गेट तक लिंक रोड पर सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों प्रतिबंधित रहेंगे।
  • हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से लेकर वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच सभी तरह के वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।
  • मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर और करन गेट से एयरफोर्स गोलचक्कर के बीच भी वजीराबाद रोड पर व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • नागद्वार से हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी।

8 थानाक्षेत्र नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बीएनएस की धारा 163 को लागू किया गया है। पुलिस ने आठ थानाक्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई है। इन 8 नो ड्रोन फ्लाई जोन एरिया में कोतवाली, नंदग्राम, मधुबन बापूधाम, लिंक रोड, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, कौशांबी और सिहानी गेट थाना क्षेत्र शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में मीडियाकर्मी या अन्य व्यक्ति व संगठन को फोटो या वीडियोग्राफी करने के लिए अनुमति लेनी होगी। उन्हें संबंधित थाने को ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर की जानकारी देनी होगी और डीसीपी से परमिशन लेनी होगी।

End Of Feed