26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर जैकेट पहनने वालों पर पुलिस की खास नजर, जानें क्यों?

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान रविवार 26 जनवरी को दिल्ली में कुछ उपद्रवी तत्व और एंटी नेशनल एलीमेंट्स गड़बड़ी फैला सकते हैं। इसके लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। विशेषतौर पर डबल साइड जैकेट पहनकर आने वाले लोगों पर पुलिस की खास नजर होगी।

गणतंत्र दिवस परेड की फाइल फोटो

रविवार 26 जनवरी को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। यह दिन होता है, जब देश अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ ही सैन्य ताकत को भी दुनिया के सामने दिखाता है। गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय कार्यक्रम होता है, जिस पर देश और दुनियाभर की नजरें होती हैं। इसमें किसी भी तरह की चूक देश के लिए शर्म की बात हो सकती है। ऐसे में कुछ तत्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी कर ली है। चलिए जानते हैं -

डबल साइड जैकेट पर खास नजर

सुरक्षा एजेंसियों ने 26 जनवरी की परेड के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, कुछ एंटी नेशनल एलीमेंट्स डबल साइड जैकेट पहनकर सरकार के खिलाफ गणतंत्र दिवस परेड के बीच विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। इन जैकेट्स के अंदर के हिस्से में सरकार विरोधी स्लोगन लिखे हो सकते हैं, जिन्हें वे परेड के दौरान दिखा सकते हैं।

End Of Feed