भारत में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने दबोचा तो खुल गई पोल; भेजा गया डिटेंशन सेंटर

दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी इलाके में एक बड़े खुलासे में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 10 सालों से भारत में अवैध रूप से रह रहा था और किन्नर के भेष में अपनी पहचान छिपाए हुए था।

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक।

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 सालों से किन्नर के भेष में भारत में रह रहा था। यह गिरफ्तारी अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और निर्वासन के तहत की गई कार्रवाई का हिस्सा है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

विकासपुरी के नाला रोड पर एक किन्नर समूह के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह अपनी पहचान से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। गहन पूछताछ में उसने अपना नाम एम खान और बांग्लादेश के ढाका के पास का निवासी बताया। उसने यह भी स्वीकार किया कि भारत में लोगों को भ्रमित करने के लिए वह किन्नर का भेष बनाकर रह रहा था।

भेजा गया डिटेंशन सेंटर

गिरफ्तारी के बाद उसका डिटेंशन ऑर्डर लिया गया और उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, 2025 के पहले हफ्ते में पश्चिम जिला पुलिस ने अब तक 8 बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेजा है। दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। यह गिरफ्तारी भी इसी दिशा में की गई बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।

End Of Feed