दिल्ली के जहांगीरपुरी से 6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर बनकर मांग रह थे भीख; पुलिस ने ऐसे दबोचा
Illegal Bangladeshi Migrants: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुरी इलाके से छह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान छिपाकर इलाके में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा को अवैध तरीके से पार कर एजेंटों की मदद से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे।

6 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार
Illegal Bangladeshi Migrants: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुरी इलाके से छह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान छिपाकर इलाके में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे।
'अवैध घुसपैठिए को नहीं मिलेगी पनाह'
इस मामले पर दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजधानी में एक भी अवैध घुसपैठिए को पनाह नहीं मिलेगी।
गृह मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही लामपुर स्थित डिटेंशन सेंटर को अपने नियंत्रण में लेगी और पुलिस के सहयोग से अवैध घुसपैठियों तथा उन्हें शरण देने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार राजधानी को अवैध घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां
सख्त कार्रवाई का संकेत
गृह मंत्री ने बीते दिनों अपने बजट भाषण में भी इस मुद्दे पर जोर दिया था और कहा था कि दिल्ली को अवैध प्रवासियों से मुक्त करने के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि सरकार दिल्लीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
सरकार की सख्त नीति
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार न केवल घुसपैठियों को बाहर निकालने बल्कि उन्हें शरण देने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए विशेष योजना बना रही है। इस अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहे हैं और आगे भी अवैध घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
गिरफ्तार किए गए सभी अवैध बांग्लादेशी जहांगीरपुरी इलाके में रह रहे थे और प्रतिबंधित IMO ऐप के जरिए अपने परिवार से संपर्क कर रहे थे। उत्तर-पश्चिम जिले की फॉरेनर्स सेल ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक खुद को ट्रांसजेंडर बताकर दिल्ली के विभिन्न ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मांग रहे हैं। पुलिस ने 10 दिनों तक निगरानी करने के बाद 27 मार्च की सुबह जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से इन लोगों को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आधा दर्जन अधिकारियों के तबादले, अब मंत्रियों के करीब रहेंगे नए सचिव; LG ने दी मंजूरी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा को अवैध तरीके से पार कर एजेंटों की मदद से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे। पकड़े जाने के डर से इन्होंने ट्रांसजेंडर का रूप धारण किया, कुछ ने सर्जरी और हार्मोनल इंजेक्शन तक लिए, ताकि वे पहचान छुपा सकें।
गिरफ्तार लोगों के नाम और उम्र
- मोहम्मद जकरिया मोइना खान (24) - जिला बरगुना, बांग्लादेश
- सुहाना खान उर्फ सौरभ (21) - जिला गाजीपुर, बांग्लादेश
- आखी सरकार (22) - जिला मदारीपुर, बांग्लादेश
- मोहम्मद बाओइजेद खान उर्फ पाखी (24) - जिला सिराजगंज, बांग्लादेश
- मोहम्मद राणा उर्फ लवली (26) - जिला पाबना, बांग्लादेश
- जॉनी हुसैन उर्फ जिम्मी (20) - जिला नाओगांव, बांग्लादेश
पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था। ये ऐप भारत में बैन है, लेकिन ये लोग इसके जरिए बांग्लादेश में अपने परिवारों से संपर्क कर रहे थे। गिरफ्तार सभी छह अवैध प्रवासियों को आगे की कार्रवाई के लिए एफआरआरओ (FRRO), आर.के. पुरम को सौंप दिया गया है, जहां से इन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन्हें भारत लाने में किन एजेंटों का हाथ है और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

Pink Bus: खास बसों में सफर करेंगी बिहार की बहनें! 6 शहरों के लिए पिंक सेवा शुरू; बेस्ट है किराया-फीचर और सिक्योरिटी

बांका में गैंगवार : दबदबा कायम करने के लिए हिस्ट्रीशीटर को पीट-पीटकर मार डाला; फायरिंग की आवाज से दहशत में लोग

सांगानेर में देश की पहली ओपन जेल में बनेगा 300 बेड का अस्पताल

एक झपकी ने निगल ली 3 जिदंगी, तेज रफ्तार ट्रक में भिड़ी DCM; 27 लोगों की हालत गंभीर

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को देते थे झांसा, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 14 को धर दबोचा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited