Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर एडवांस किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 10000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
फाइल फोटो।
Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, निगरानी दस्ता, पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास एडवांस सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी।
20 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस ने लाल किले और उसके आसपास पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कैमरे काफी एडवांस हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमेशा 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। इस साल भी हमने समारोह में शामिल होने वाले 20,000 से 22,000 मेहमानों के लिए इंतजाम किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने की अपील
पुलिस अधिकारी ने आम लोगो से अपील भी की है। उन्होंने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मेट्रो ट्रेन सर्विस का अधिक से अधिक उपयोग करें। इसके अलावा डीसीपी मीणा ने कहा कि सभी कैमरे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
जगह जगह लगे एडवांस कैमरे
उन्होंने कहा कि ये कैमरे काफी एडवांस किस्म के हैं। अगर कहीं संदिग्ध या लावारिस बैग रखा हुआ इसमें रिकॉर्ड होता है तो दिल्ली पुलिस को अलर्ट भेज दी जाएगी। इसके बाद तुरंत पुलिस बल उसकी जांच करेंगे। इसके अलावा ये व्यक्तियों की गतिविधियों को ट्रैक और विश्लेषण कर सकता है, विशेष क्षेत्र में बार-बार उपस्थिति या असामान्य व्यवहार जैसे पैटर्न की पहचान कर सकता है।
बता दें कि लाल किला की सुरक्षा को कई हिस्सों में बांटा गया है और सभी क्षेत्र में एडवांस कैमरे के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लाल किला परिसर में एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चौबीसों घंटे संचालन की निगरानी और प्रतिक्रिया का समन्वय करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
10,000 से अधिक जवान तैनात
अधिकारियों के अनुसार, लाल किला और उसके आसपास तथा मध्य और उत्तरी दिल्ली में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इससे पहले, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और सभी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों की एक टीम ने हाल ही में लाल किला का दौरा किया और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन के लिए तैयार किसान, पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
आज का मौसम, 26 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में आज खिला रहेगा मौसम, इन राज्यों में शीतलहर का कहर, जानें गणतंत्र दिवस पर आज कैसा रहेगा वेदर
Tamil Nadu Accident: कृष्णागिरी में मवेशियों को ले जा रही लॉरी की ट्रक से टक्कर, 4 लोगों की मौत, मलबे में फंसे 100 जानवर
Greater Noida में दबंगों के हौसले बुलंद, एक युवक की जमकर पिटाई, पुलिस हिरासत में तीन लोग
Mumbai: मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित, यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था, ये वजह आई सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited