Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर एडवांस किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 10000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।

फाइल फोटो।

Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, निगरानी दस्ता, पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास एडवांस सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि इनकी मदद से संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी।

20 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस ने लाल किले और उसके आसपास पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कैमरे काफी एडवांस हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमेशा 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। इस साल भी हमने समारोह में शामिल होने वाले 20,000 से 22,000 मेहमानों के लिए इंतजाम किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने की अपील

पुलिस अधिकारी ने आम लोगो से अपील भी की है। उन्होंने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे मेट्रो ट्रेन सर्विस का अधिक से अधिक उपयोग करें। इसके अलावा डीसीपी मीणा ने कहा कि सभी कैमरे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed