Delhi Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का आतंक, जहरीली हुई हवा

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में ठंड के पूरी तरह से शुरू होने से पहले ही शहर की हवा जहरीली हो गई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर भी बैन लगा दी गई है।

दिल्ली में प्रदूषण

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में अभी पूरी तरह से सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन प्रदूषण का स्तर है कि बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में बारिश का दौर थमने के बाद से प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। हवा के साथ यमुना नदी भी दूषित हो गई है। यमुना नदी के पानी पर सफेद झाग की मोटी परत देखने को मिल रही है। दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है। अगर एक्यूआई की बात करें तो ये खराब से बहुत खराब श्रेणी में है। पूरे दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 307 पहुंच गया है। दिल्ली में कहीं 305 दर्ज किया गया है तो वहीं कई स्थान ऐसे भी हैं जहां का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया है।

हर साल सर्दियों में दिल्ली की हवा जहरीली हो जाती है और लोगों के लिए इस प्रदूषण में सांस लेना मुश्लिक हो जाता है। इससे लोगों को सांस संबंधी परेशानियां भी होने लगी हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया था, ताकि प्रदूषण बढ़ने से पहले ही उससे निपटा जा सके। लेकिन इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

End Of Feed