Power Cut in Delhi NCR: घंटों की बिजली कटौती से लोगों का पारा हाई, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़कों पर
Power Cut in Delhi NCR: गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में बिजली कटौती की समस्या हो रही है। भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने के कारण लोग परेशान हो गए हैं और अब उनका गुस्सा भी फूटने लगा है। जिसके बाद प्रदर्शन करने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए।
बिजली कटौती से लोगों का पारा हाई
Power Cut in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कई घंटों की बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई हैं। जिस कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर फुंक जा रहे हैं। कई इलाकों में लोग लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या झेल रहे हैं। वहीं बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की शिकायतों पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। जिस कारण ग्रेटर नोएडा की लॉ रेजीडेंशिया सोसाइटी के निवासी रविवार को 8 घंटे तक बिजली गुल रहने के बाद सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिसिटी इंचांर्ज के कार्यालय के बाहर जाकर विरोध जताया। वहीं मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने भी रविवार को बिजली-पानी कटौती को लेकर प्रदर्शन किया।
दिल्ली में दस घंटे गुल रही बिजली (Power Cut in Delhi NCR)
राजधानी में रविवार को लोगों ने दस घंटे तक बिजली कटौती की समस्या झेली। दिल्ली रोड स्थित बिजली विभाग की 11 हजार की अंडरग्राउंड लाइन में रविवार सुबह फाल्ट हो गया। जिस कारण दिल्ली रोड प्रथम और द्वितीय बिजली घरों से बिजली सप्लाई ठप हो गई। इन दोनों बिजली घरों से करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जाती है। इस फाल्ट को सही करने में निगम के कर्मचारियों को दस घंटे का समय लगा। इस दौरान बिना बिजली के लोगों की गर्मी से हालत खराब हो गई। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने निगम के अफसरों को फोन किया, लेकिन कुछ लोगों का फोन रिसीव नहीं हुआ और जिनका रिसीव हुआ, उन्हें बिजली सप्लाई का झूठा आश्वासन दिया गया। इतनी लंबी बिजली कटौती के कारण घरों में लगीकी इंवर्टर- बैट्ररी भी डिस्चार्ज हो गई। शाम चार बजे जाकर बिजली आई है, इसके बाद भी बिजली झटके मारते हुए दिखी।
दिल्ली के इन इलाकों में बाधित रही बिजली (Power Cut in Delhi NCR Area)
दिल्ली के जिन इलाकों में बिजली कटौती की सबसे ज्यादा समस्या रही, उनके नाम हैं-
- आवास विकास
- अर्जुन नगर
- नगर के दिल्ली रोड
- गढ़ रोड
- बाराज बजाजा
- सिंकदरगेट
- कोठी गेट
- तगासराय
- सर्राफा बाजार
- फुलगढ़ी
- मोती कॉलोनी
- अपना घर कॉलोनी
- बुलंदशहर रोड
- कोटला
- पीरबाउद्दीन
- माता मोहल्ला
- कसरेठ बाजार
- कबाड़ी बाजार
- नूरबफान
- नई आबादी
- कबाड़ी बाजार
अधिक लोड के कारण फुंक रहें ट्रांसफार्मर
गाजियाबाद में पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया है। यहां झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। इस दौरान गर्मी से निजात पाने के लिए एसी-कूलर ही लोगों का सहारा होते हैं। लेकिन गाजियाबाद के लोगों को गर्मी दूर करने के लिए पंखे का सहारा भी नहीं मिल रहा है। इसकी वजह कई घंटों लंबी बिजली कटौती है। यहां कहीं तीन घंटे बिजली गुल है तो कहीं छह घंटे तक बिजली नहीं आई है। वहीं लोनी में 14 घंटे तक लोग बिना बिजली के गर्मी में रहे। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई है। अप्रैल में यहां बिजली की मांग 1400 मेगावाट थी, वहीं मई में बढ़कर 1600 मेगावाट पहुंच गई है। ट्रांसमीशन के चीफ इंजीनियर ने बताया कि ट्रांसफार्मर्स पर ज्यादा लोड पड़ने के कारण वे फुंक रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में परीक्षणशाला में 20 से ज्यादा ट्रांसफार्मर दुरुस्त होने के लिए आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें - बिजली न आए तो कहां करें शिकायत, दिल्ली के लोग इन नंबरों को अपने फोन में जरूर रखें
नोएडा में 25 सेक्टरों में रहा अंधेरा
नोएडा में एक तरफ गर्मी अपने तेवर दिखा रही हैं, वहीं बिजली कटौती भी लोगों को खूब सता रही है। शहर के 25 से अधिक सेक्टरों में शनिवार रात से बिजली गुल है। ग्रेटर नोएडा के पाली स्थित 400 केवी बिजली उपकेंद्र पर तकनीकी समस्या आने के कारण बिजली कटौती की परेशानी हो रही है। वहीं सेक्टर 150 एटीएस प्रिस्टीन को जाने वाली बिजली के दोनों लाइनों में भी फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली निगम के हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया पर शिकायत के बावजूद उनकी समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि पीवीवीएनएल की एमडी ने शहर के इंजीनियरों से ऑनलाइन बैठक की और बिजली दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
नोएडा के इन सेक्टरों में रही बिजली कटौती
नोएडा में जिन सेक्टरों में बिजली कटौती सबसे ज्यादा रही है, उनमें सेक्टर 11, 12, 19, 20, 22, 27, 31, 34, 40, 41, 42, 45, 46, 48, 49, 51, 55, 56, 61, 82, 93, 99, 100, 104, 105, 110, 119, 122 और 135 है। इसके अलावा नोएडा के कई गांवों में भी बिजली बाधित रही है।
ग्रेटर नोएडा में फूटा लोगों का गुस्सा
ग्रेटर नोएडा में भी लोगों को कई घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। जिससे गुस्साएं लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर आए। ग्रेटर नोएडा के रेजीडेंशिया सोसाइटी में 8 घंटे तक बिजली कटी रही। यहां शनिवार रात 8 बजे बत्ती गुल हो गई और सुबह 3:30 बजे बिजली आई। इस दौरान सभी निवासी रात भर गर्मी से झूझते रहे। वहीं मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी के निवासियों को भी बिजली-पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। यहां के निवासी पिछले एक महीने से बिजली-पानी के कारण परेशान हैं। इसकी शिकायत प्रबंधन और जिलाधिकारी से की जा चुकी है। फिर भी समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है। जिसके कारण यहां के निवासी भी रविवार को प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए।
ये भी पढ़ें - 20 घंटे की बिजली कटौती : ये राजधानी है या कोई दूर-दराज का गांव, पार्षद को भी उतरना पड़ा सड़क पर
फरीदाबाद में लोगों ने सीएम से लगाई गुहार
फरीदाबाद के लोग भी बिजली कटौती से खूब परेशान हैं। जिसको लेकर उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है। जिससे तंग आकर लोगों ने सीधे मुख्यमंत्री नायब सिंब सैनी से ही गुहार लगा दी। सेक्टर-91 सूर्या नगर फेज-2 के निवासियों ने रविवार को हरियाणा सीएम को ट्वीट कर अपनी समस्या के समाधान की मांग की। यहां पर बीते 10 दिनों से बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। जिस कारण 3000 परिवार बिना बिजली चिलचिलाती गर्मी का सामना करने को मजबूर हैं। बिजली निगम से इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन वहां पर कर्मचारी फोन का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद इन लोगों ने सीएम को ट्वीट किया।
गुरुग्राम में आंधी ने खराब किया ट्रांसफार्मर
गुरुग्राम में भी बिजली का ऐसा ही हाल है। यहां सेक्टर-56 में हशविप्रा की प्लॉटेड कॉलोनी में गुरुवार रात 10:30 बजे से शुक्रवार सुबह 9:30 बजे तक बिजली कटी रही। सेक्टर के आरडब्ल्यू अध्यक्ष के अनुसार पिछले शुक्रवार को आई आंधी के कारण सेक्टर का एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जो अभी तक नहीं बदला है। जिस कारण दूसरे ट्रांसफार्मर पर लोड डाल दिया गया। लोड बढ़ने के कारण गुरुवार रात को सेक्टर की एलटी लाइन में फॉल्ट आने से तार जल गया। जिस कारण 1700 परिवारों को बिना बिजली के भीषण गर्मी के मौसम में गुजारा करना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
हरियाणा के जींद में सनसनीखेज वारदात, छोटे ने मांगी बाइक तो बड़े भाई ने उतारा मौत के घाट
Mumbai Fire News: मुंबई के सिल्वर थिएटर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited