Power Cut in Delhi NCR: घंटों की बिजली कटौती से लोगों का पारा हाई, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़कों पर

Power Cut in Delhi NCR: गाजियाबाद, नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में बिजली कटौती की समस्या हो रही है। भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने के कारण लोग परेशान हो गए हैं और अब उनका गुस्सा भी फूटने लगा है। जिसके बाद प्रदर्शन करने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए।

बिजली कटौती से लोगों का पारा हाई

Power Cut in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कई घंटों की बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई हैं। जिस कारण ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर फुंक जा रहे हैं। कई इलाकों में लोग लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या झेल रहे हैं। वहीं बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी लोगों की शिकायतों पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। जिस कारण ग्रेटर नोएडा की लॉ रेजीडेंशिया सोसाइटी के निवासी रविवार को 8 घंटे तक बिजली गुल रहने के बाद सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिसिटी इंचांर्ज के कार्यालय के बाहर जाकर विरोध जताया। वहीं मेफेयर रेजीडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने भी रविवार को बिजली-पानी कटौती को लेकर प्रदर्शन किया।

दिल्ली में दस घंटे गुल रही बिजली (Power Cut in Delhi NCR)

राजधानी में रविवार को लोगों ने दस घंटे तक बिजली कटौती की समस्या झेली। दिल्ली रोड स्थित बिजली विभाग की 11 हजार की अंडरग्राउंड लाइन में रविवार सुबह फाल्ट हो गया। जिस कारण दिल्ली रोड प्रथम और द्वितीय बिजली घरों से बिजली सप्लाई ठप हो गई। इन दोनों बिजली घरों से करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जाती है। इस फाल्ट को सही करने में निगम के कर्मचारियों को दस घंटे का समय लगा। इस दौरान बिना बिजली के लोगों की गर्मी से हालत खराब हो गई। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने निगम के अफसरों को फोन किया, लेकिन कुछ लोगों का फोन रिसीव नहीं हुआ और जिनका रिसीव हुआ, उन्हें बिजली सप्लाई का झूठा आश्वासन दिया गया। इतनी लंबी बिजली कटौती के कारण घरों में लगीकी इंवर्टर- बैट्ररी भी डिस्चार्ज हो गई। शाम चार बजे जाकर बिजली आई है, इसके बाद भी बिजली झटके मारते हुए दिखी।

दिल्ली के इन इलाकों में बाधित रही बिजली (Power Cut in Delhi NCR Area)

दिल्ली के जिन इलाकों में बिजली कटौती की सबसे ज्यादा समस्या रही, उनके नाम हैं-

  • आवास विकास
  • अर्जुन नगर
  • नगर के दिल्ली रोड
  • गढ़ रोड
  • बाराज बजाजा
  • सिंकदरगेट
  • कोठी गेट
  • तगासराय
  • सर्राफा बाजार
  • फुलगढ़ी
  • मोती कॉलोनी
  • अपना घर कॉलोनी
  • बुलंदशहर रोड
  • कोटला
  • पीरबाउद्दीन
  • माता मोहल्ला
  • कसरेठ बाजार
  • कबाड़ी बाजार
  • नूरबफान
  • नई आबादी
  • कबाड़ी बाजार
End Of Feed