प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, दिल्ली में बदले जाएंगे जगहों के नाम
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज विधानसभा में दिल्ली में जगहों के नाम बदलने पर कहा कि नाम बदलने से विकास नहीं रुकता है, नाम बदलना हमारी संस्कृति को वापस लेकर आता है। बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने की मांग की है। वहीं नीलम पहलवान ने भी कल नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने का प्रस्ताव पेश किया है।

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा
Delhi News: आज विधासभा में दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा नाम बदलना हमारी संस्कृति को वापस लेकर आता है, इससे विकास नहीं रुकता। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति जो अतिक्रमण करने वाले मुगलों ने ध्वस्त कर दी थी उसको भी वापस लेकर आया जाएगा।
हम नाम बिल्कुल बदलेंगे लेकिन उसके साथ काम भी करेंगे।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि नाम बदलना हमारी संस्कृति को वापस लेकर आता है, नाम बदलने से विकास नहीं रुकता है नाम बिल्कुल बदलेंगे। नाम के साथ काम भी करेंगे औरअपने संस्कृति को मजबूत करेंगे। अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, हम दिल्ली का हित भी देखेंगे और देश का हित भी देखेंगे।
मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने की मांग
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आर. के. पुरम सीट से जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अनिल शर्मा ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पहले ही इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर चुका है, लेकिन यह विधानसभा में लटका हुआ था।
नजफगढ़ को नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव पेश
कल बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने का प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि मुगल शासनकाल में इस क्षेत्र में अत्याचार हुए थे और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में राजा नाहर सिंह ने इस इलाके को दिल्ली में शामिल किया था। नीलम पहलवान ने कहा, हम लंबे समय से नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने की मांग कर रहे हैं। यह बदलाव इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां के लोगों ने ऐतिहासिक संघर्ष झेला है और इसे सही पहचान मिलनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर लूटपाट, बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से लूटे 15 लाख; देखें CCTV Video

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश से आई आफत, ट्रैफिक और उड़ानें बुरी तरह प्रभावित, कई जगहों पर बत्ती रही गुल, कई घायल

दिल्ली में मौसम का कहर... निजामुद्दीन में खंभा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा ढहने से 4 लोग दबे

दिल्ली-नोएडा वालों के लिए जरूरी खबर, DND फ्लाईओवर की मरम्मत को हरी झंडी; 5 करोड़ रुपये होंगे खर्च

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रुख, आंधी-तूफान के बाद जमकर बारिश, नोएडा में गिरे ओले; खराब मौसम से उड़ानें प्रभावित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited