Delhi Premium Bus: उबर की प्रीमियम बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Delhi Premium Bus: दिल्ली में प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इन बसों से ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। इन बसों को शुरू करने लिए उबर और आवेग कंपनी को लाइसेंस दिया गया है। जिनमें से उबर ने अपनी सेवा शुरू कर दी है।

प्रीमियम बस सेवा शुरू (सांकेतिक फोटो)
Delhi Premium Bus: देश की राजधानी दिल्ली में यातायात की स्थिति सुधारने, नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, उबर ने अपनी सेवा शुरू कर दी है, जिसमें आधुनिक और आरामदायक बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को राजघाट डिपो पहुंचकर बसों का निरीक्षण किया, जो कि इस योजना की शुरुआत का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना न केवल यातायात की समस्या को कम करने में मदद करेगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में योगदान देगी।
इलेक्ट्रिक बसों में प्रदूषण में आएगी कमी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस दौरान कहा कि प्रीमियम बस पॉलिसी शुरू करने के लिए दो कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है। यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये इलेक्ट्रिक बसें हैं, इनके संचालन से प्रदूषण में कमी आएगी। लाइसेंस देने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिनमें बसें एयर कंडीशनर, कंफर्टेबल, मॉडर्न और ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम 25 बसें जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी।
ये भी पढ़ें - 11 अगस्त को ग्रेनो आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, नामी कंपनियां इंडिया एक्सपो सेंटर में लगाएंगी चार चांद
उबर और आवेग कंपनी को दिया गया लाइसेंस
परिवहन मंत्री ने दिल्ली के निवासियों से अपील की है कि वह अपने निजी वाहनों को छोड़कर इन आरामदायक बसों में सफर करें, जिससे उन्हें भी आराम मिले और ट्रैफिक कंजेशन कम हो। बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बसों के संचालन करने के लिए उबर और आवेग कंपनी को लाइसेंस दिया है। कई अन्य कंपनियों ने भी लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया है। सरकार की इस योजना के तहत अगर कोई कंपनी लाइसेंस लेती है तो उसे लाइसेंस लेने के 90 दिन के भीतर सेवा शुरू करनी होगी। ऐसे में उबर कंपनी की ओर से सेवा शुरू कर दी गई और आवेग किसी भी वक्त अपनी सेवा शुरू कर सकती है।
ये भी पढ़ें - Deepotsav 2024: अलौकिक आभा से दमक उठेगा अयोध्या धाम, दीपोत्सव सा नजारा कहीं और नहीं...जगमगाएंगे 25 लाख दीये
बस में मिलेंगी कई सुविधाएं
इस योजना में एक जनवरी 2025 के बाद से शामिल होने वाली सभी बसें केवल इलेक्ट्रिक होंगी। इस प्रीमियम बस सेवा में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें एयर कंडीशनर, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, वाई-फाई और अनाउंसमेंट सिस्टम शामिल हैं। टिकट बुकिंग और किराया भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा। सीटें फुल होते ही बुकिंग अपने आप बंद हो जाएगी। बसें उन्हीं स्थानों पर रुकेंगी जहां से यात्री ने बुकिंग की है। बस का किराया डायनेमिक होगा, यानी जैसे-जैसे सीटें भरती जाएंगी, किराया भी थोड़ा बढ़ता जाएगा। यात्रियों को पिक करने के बाद बसें उन्हें उनके गंतव्य स्थान पर ही छोड़ेंगी।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

यूपी में बड़ी कार्रवाई; अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में अभियान जारी

दिल्ली में मौसम का मूड स्विंग, कभी बारिश तो कभी तेज धूप का सितम; आने वाले दिनों में और झुलसाएगी गर्मी

आज का मौसम, 12 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश भर में बढ़ रहा पारा, बूंदाबादी से बढ़ेगी उमस, राजस्थान से बिहार तक तप रहे शहर

UP में बारिश पर लगा ब्रेक, अब फिर ताडंव मचाएगी गर्मी; जानें कब तक होगी Monsoon की एंट्री

ग्रेटर नोएडा में ऑटो रिक्शा से कुत्ते को घसीटने की सनसनीखेज घटना, जनता में फैला आक्रोश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited