Delhi Premium Bus: दिल्ली में अगले 10 दिनों में शुरू होगी बस सेवा, सुहावना होगा सफर; जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं,

Delhi Premium Bus: दिल्ली के लोगों को लिए सुविधा और सुरक्षा से भरा सफर देने के लिए दिल्ली सरकार की प्रीमियम बस सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। प्रीमियम बसों का पहला खेप दिल्ली आ चुका है। बताया जा रहा है कि 10 से 12 दिनों के बाद इनका संचालन किया जाएगा। आइए आपको तब तक इन बसों की खासियत के बारे में बताएं -

प्रीमियम बस सेवा शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Premium Bus: दिल्ली के लोगों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार प्रीमियम बस सेवा की शुरुआत करने जा रही है। यह बस सेवा कैब की तरह प्रीमियम होगी। बता दें कि इसकी एक खेप दिल्ली के राजघाट डिपो पर बुधवार को पहुंच गई थी। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसका निरीक्षण भी किया है। बताया जा रहा है कि इन बसों का संचालन आने वाले 10 से 12 दिन के बाद शुरू किया जाएगा। आइए आपको इस बस की खासियत आदि के बारे में जानकारी दें -

लग्जरी और आरामदायक होगा इन बसों का सफर

कैब की तरह दिल्ली की सड़कों पर अब प्रीमियम बसें भी दौड़ने को तैयार हैं। एक प्राइवेट कंपनी द्वारा इन बसों को तैयार किया गया है। राजघाट डिपो निरीक्षण के लिए पहुंचे परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इन बसों को खुद चलाकर देखा है। कैलाश गहलोत ने बताया कि ये दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का विजन था। वह दिल्ली के लोगों को लग्जरी बस में सफर करने की सुविधा देना चाहते थे। यही कारण है कि कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस स्कीम को लॉन्च किया था। मंत्री ने बताया कि इसमें उबर कंपनी ने प्रतिस्पर्धा (Competition) को क्वालीफाई किया है। अब उबर कंपनी द्वारा दिल्ली में प्रीमियम बस सेवा का संचालन किया जाएगा।

प्रीमियम बसों की ये होगी खासियत

  • बसों में यात्रियों के लिए होगा पैनिक बटन
  • सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा होगा
  • सीएनजी ईंधन वाली बस होगी
  • तीन साल से अधिक पुरानी बसों को सेवा में शामिल नहीं किया जाएगा
  • एक बार चार्ज होने के बाद ये बस 240 किमी तक का सफर तय कर सकती हैं
End Of Feed