Delhi Premium Bus: आखिरी मार्च तक सड़कों पर उतरेंगी दिल्ली में प्रीमियम बसें, यात्रियों को मिलेंगी कार जैसी सुविधाएं

Delhi Premium Bus Latest News: दिल्ली में प्रीमियम बसें मार्च के अंत तक दौड़नी शुरू हो जाएंगी। बसों के संचालन के लिए जिस कंपनी को लाइसेंस दिया जाएगा, उसे कम से कम 25 बसों का संचालन करना होगा। यह लाइसेंस पांच साल के लिए दिया जाएगा।

दिल्ली में जल्द चलेंगी प्रीमियम बसें

Delhi Premium Bus News in Hindi: दिल्ली में जल्द ही प्रीमियम बसें(Premimum Bus in Delhi) सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी। इस बस की सवारी करने के लिए यात्रियों को कुछ हफ्तों का इंतजार और करना होगा। सरकार की एग्रीगेटर योजना के तहत प्रीमियम बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। जिसमें तीन कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। इनमें आवेग, चलो और उबर शामिल हैं। हालांकि इन कंपनियों में से सिर्फ दो के ही आवेदन मिले हैं। फरवरी के अंत तक इनमें से एक कंपनी के आवेदन को मंजूरी मिल सकती है। जब कंपनी को लाइसेंस मिल जाएगा तो उसके बाद मार्च के अंत तक इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

पांच साल के लिए मिलेगा प्रीमियम बस लाइसेंस(Delhi Premium Bus)

अधिकारियों के अनुसार परिवहन आयुक्त के पास एक कंपनी की आवेदन फाइल को भेजा गया है। कंपनी को लाइसेंस मिलने के बाद दिल्ली में प्रीमियम बसें संचालन शुरू हो जाएगा। यह लाइसेंस पांच साल की अवधि के लिए दिया जाएगा। कंपनी को लाइंसेंस देने के बाद परिवहन विभाग सुनिश्चित करेगा कि बसों का संचालन नियमों के दायरे में ही हो। इन बसों की निगरानी की भी जाएगी, जिसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम में बस यात्रा से संबंधित डाटा रखा जाएगा। जिन बसों द्वारा नियमों का उल्लंघन होगा उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि लाइसेंस पाने वाली कंपनियों को कम से कम 25 बसों का संचालन करना होगा।

घर के पास मिलेगी प्रीमियम बस

प्रीमियम बसों में यात्रियों को कार जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रोजाना यात्रा करने वाले लोगों को इस बस से लाभ मिलेगा। उन्हें घर के पास से ही बस मिल जाएगी। इसके लिए यात्रियों को बस स्टॉप तक नहीं जाना होगा। प्रीमियम बस के रूट पर ही यात्रियों को बस मिल जाएंगी। यात्रियों ने एप के माध्यम से अपनी टिकट को जिस लोकेशन से बुक किया है, वहीं उन्हें बस मिलेगी। प्रीमियम बसों का किराया कंपनी द्वारा ही तय किया जाएगा। प्रीमियम बसें किस रूट पर चलेंगी यह भी कंपनी ही तय करेगी।

End Of Feed