GTB Hospital Murder Case: क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी फहीम उर्फ बादशाह गिरफ्तार

GTB Hospital Murder Case: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

GTB Hospital Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जीटीबी अस्पताल में हुई हत्या के मामले में एक शूटर और गैंग के मुख्य सदस्य फहीम उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जुलाई 2024 में हुई हत्या के बाद लगातार अंतरराज्यीय छापेमारी के दौरान की गई।फहीम की गिरफ्तारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद की गई। दरअसल, 14 जुलाई को जीटीबी अस्पताल में रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। आरोपी फहीम ने इस हत्या की साजिश अपने बाबरपुर फ्लैट से एक कुख्यात गैंगस्टर के निर्देश पर रची थी।
मेरठ में हाईवे पर गिरफ्तार शूटर्स
फहीम ने ही शूटर्स को हत्या के लिए दो अवैध हथियार और 19 राउंड प्रदान किए थे। क्राइम ब्रांच की पूर्वी रेंज-1 की टीम ने तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर फहीम को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाईवे के पास गिरफ्तार किया।
End Of Feed