युग पुरुष कवि और लेखक रामदरश मिश्र प्रतिष्ठित शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित

मशहूर हिंदी कवि और लेखक रामदरश मिश्र इस साल 100 वर्ष के हो गए हैं। हिंदी की सेवा के लिए उन्हें प्रतिष्ठित शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान भारतीय शिक्षा बोर्ड की हिंदी पाठ्यपुस्तकों का विमोचन भी हुआ।

Ramdarash Mishra

प्रोफेसर रामदरश मिश्र को किया गया सम्मानित

पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट) और भारतीय शिक्षा बोर्ड ने युग पुरुष प्रो. रामदरश मिश्र के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान प्रो. रामदरश मिश्र को पतंजलि शिक्षा गौरव सम्मान प्रदान किया गया गुरुवार 12 दिसंबर को साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, रवींद्र भवन के सभागार में हुए कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड की हिंदी पाठ्यपुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एन.पी. सिंह ने किया और कहा कि प्रो. रामदरश मिश्र को सम्मानित करके पतंजलि योगपीठ एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड स्वयं को सम्मानित कर रहा है। उन्होंने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे युग नायक को देख-सुन रहे हैं तथा उनके मार्गदर्शन में बोर्ड की हिंदी की पाठ्‌यपुस्तकें मूर्त रूप ले रही हैं।

प्रो. रामदरश मिश्र ने इस अवसर पर अपनी कुछ कविताओं का पाठ भी किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने दीर्घायु होने के रहस्य उनकी महत्वाकांक्षाओं से मुक्त जीवन शैली को बताया। सम्मान समारोह के बाद भारतीय शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्यपुस्तकों की कक्षा-1 से आठवीं तक की श्रृंखला का विमोचन किया गया।

ये भी पढ़ें - अब किसे कहेंगे वाह उस्ताद!जानें मुंबई से सैन फ्रांसिस्को तक का सफर

सुप्रसिद्ध साहित्‍यकार, पत्रकार, संपादक, शिक्षाविदों के समूह की मौजूदगी में हिंदी पाठ्यपुस्तकों का यह विमोचन हुआ। इसमें बोर्ड के सलाहकार मंडल के सदस्य क्रमशः प्रो. प्रमोद दुबे, डॉ. क्षमा शर्मा, सूर्यनाथ सिंह, डॉ. ओम निश्चल, कमलेश कमल, प्रो. स्मिता मिश्र, प्रो. रवि शर्मा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी तथा पाठ्य पुस्तक निर्माण समिति के सदस्‍य सुधा शर्मा, देवेश चौबे, मिथिलेश शुक्‍ला, डॉ. सुधांशु कुमार, डॉ. विजयालक्ष्मी पाडेण्‍य, डॉ. नारायण दत्त मिश्र, पिंकी उपाध्‍याय, ज़ेबी अहमद, डॉ. प्रदीप ठाकुर, डॉ. केशव मोहन पाण्डेय, इंदुमती मिश्रा, अनुराग पाण्‍डेय, मंच पर उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited