युग पुरुष कवि और लेखक रामदरश मिश्र प्रतिष्ठित शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित

मशहूर हिंदी कवि और लेखक रामदरश मिश्र इस साल 100 वर्ष के हो गए हैं। हिंदी की सेवा के लिए उन्हें प्रतिष्ठित शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान भारतीय शिक्षा बोर्ड की हिंदी पाठ्यपुस्तकों का विमोचन भी हुआ।

प्रोफेसर रामदरश मिश्र को किया गया सम्मानित

पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट) और भारतीय शिक्षा बोर्ड ने युग पुरुष प्रो. रामदरश मिश्र के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान प्रो. रामदरश मिश्र को पतंजलि शिक्षा गौरव सम्मान प्रदान किया गया गुरुवार 12 दिसंबर को साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, रवींद्र भवन के सभागार में हुए कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड की हिंदी पाठ्यपुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एन.पी. सिंह ने किया और कहा कि प्रो. रामदरश मिश्र को सम्मानित करके पतंजलि योगपीठ एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड स्वयं को सम्मानित कर रहा है। उन्होंने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे युग नायक को देख-सुन रहे हैं तथा उनके मार्गदर्शन में बोर्ड की हिंदी की पाठ्‌यपुस्तकें मूर्त रूप ले रही हैं।

प्रो. रामदरश मिश्र ने इस अवसर पर अपनी कुछ कविताओं का पाठ भी किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने दीर्घायु होने के रहस्य उनकी महत्वाकांक्षाओं से मुक्त जीवन शैली को बताया। सम्मान समारोह के बाद भारतीय शिक्षा बोर्ड की हिंदी की पाठ्यपुस्तकों की कक्षा-1 से आठवीं तक की श्रृंखला का विमोचन किया गया।

End Of Feed