दिल्ली में जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा, इन जगहों पर बनेंगे नए फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड; देखें विस्तृत प्लान

दिल्ली में जाम से निजात पाने के लिए कई जगहों पर फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य होने हैं। इस योजना पर पीडब्ल्यूडी ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद इस पर काम शुरू होंगे।

फाइल फोटो। (पीटीआई)

Delhi Traffic: दिल्लीवालों को जल्द ही जाम से छुटकारा मिलने वाला है। जाम से निजात दिलाने के लिए कई जगहों पर फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास बनेंगे। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) प्लान तैयार कर रहा है। इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 10 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास बनने हैं, जिससे लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी। जिन जगहों पर निर्माण कार्य होना है उसे चिह्नित किया जा चुका है। साथ ही इन योजनाओं पर कितने खर्च (अनुमानित) आएंगे, उसका भी आकलन किया जा चुका है। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

पूरे दिल्ली में 117 स्थान चिह्नित

सूत्रों के मुताबिक, इन 10 परियोजनाओं पर करीब चार हजार करोड़ रुपये (अनुमानित) खर्च होने हैं। बता दें कि दिल्ली में रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग जाम से निपटने के लिए काम कर रहे हैं और पूरे दिल्ली में 117 जगहों को चुना गया है, जहां सबसे अधिक जाम लगता है।

End Of Feed