राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को संभल हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रही। उन्होंने करीब दो घंटे तक पीड़ितों से बातचीत की और न्याय दिलाने का वादा किया।

पीड़ितों से मुलाकात।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में 10 जनपथ पर संभल हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही। बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पीड़ितों को दिल्ली बुलाकर उनसे मुलाकात की है।

राहुल गांधी ने न्याय दिलाने का किया वादा

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पार्टी सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की संभल हिंसा पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात पर कहा कि पीड़ितों के सभी परिवारों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उन्होंने करीब दो घंटे तक बातचीत की। राहुल गांधी ने परिवारों को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और पीड़ितों की हर संभव मदद करने का वादा किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed