...जब लाचार सब्जी वाले को राहुल ने घर बुला लगाया सीने से गले, फिर खुद परोस खिलाया खाना: देखिए VIDEO
Rameshwar Sharma Viral Video: गांधी के साथ सब्जी विक्रेता की यह भेंट 14 अगस्त, 2023 को हुई थी। उन्होंने मुलाकात के बाद उनके साथ अपना फोटो शेयर करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट "एक्स" पर लिखा था- रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं...उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं।

राहुल गांधी से भेंट के दौरान सब्जी विक्रेता रामेश्वर शर्मा। (फाइल)
Rameshwar Sharma Viral Video: कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक तरकारी वाले को हाल ही में अपने घर बुलाया। उन्होंने इस दौरान जमकर उस सब्जी विक्रेता की खातिरदारी की। रामेश्वर शर्मा नाम के व्यक्ति से मिलने पर न सिर्फ उन्होंने उनको गले लगाया बल्कि खुद खाना परोसकर खिलाया और खूब देर तक उनके संघर्ष और बुनियादी चीजों को लेकर बातें भी कीं।
गांधी परिवार का गढ़ रहा है अमेठी: फिर होगी कांटे की टक्कर, पर BJP की ईरानी को राहुल दे पाएंगे मात?
शुक्रवार (18 अगस्त, 2023) को राहुल ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच "एक्स" पर इस भेंट से जुड़ा वीडियो शेयर किया। एक मिनट की इस क्लिप को शेयर करते हुए उनके हैंडल से लिखा गया- रामेश्वर उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं। इस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है। उनकी सच्चाई और सादगी से भरी बातचीत का पूरा वीडियो।
इस क्लिप में रामेश्वर राहुल के घर पर अपनी पत्नी और बिटिया के साथ नजर आए थे। वह उन्हें सर कहकर पुकार रहे थे, जिस पर राहुल ने उन्हें टोका कि वह उन्हें राहुल नाम से ही बुलाएं। सब्जी विक्रेता कहते नजर आए कि सरकार सुनती ही नहीं है, इसलिए आपसे गुहार लगा रहा हूं। गरीब खत्म होता जा रहा है और अमीर और आबाद होता जा रहा है।
क्यों अहम अमेठी और कौन-कौन ठोंक चुका है वहां से चुनावी ताल? समझिए
दरअसल, शर्मा वही सब्जी विक्रेता हैं, जिनका कुछ रोज पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। टमाटर के दाम उस समय जब आसमान छूने लगे थे, तब वह मंडी से अपना ठेला खाली लेकर लौट रहे थे। महंगाई की मार के शिकार हुए इस लाचार विक्रेता ने इसके बाद केरल के वायनाड से सांसद राहुल से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपने आवास पर रामेश्वर को बुलाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

Aaj ka Mausam 3 July 2025 LIVE: देशभर में मानसून हुआ एक्टिव; उमस और गर्मी से त्रस्त हुई दिल्ली, राजस्थान के इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Varanasi: गंगा में गहराया बाढ़ का खतरा; काशी के घाट और मंदिर हुए जलमग्न, NDRF और जल पुलिस अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर; पश्चिमी क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश के आसार, आज 20 जिलों में अलर्ट

Guna News: भारी बारिश के बाद तालाब बना मौत का ताल, नहाने गए दो भाइयों ने गंवाई जान

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का कहर; 26 जिलों में IMD का अलर्ट जारी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited