Delhi: पहले चाट, फिर राहुल ने 'मोहब्बत वाले शरबत' का लिया स्वाद; लोग बोले-मोदी का स्टाइल अपनाने से कोई...

Rahul Gandhi 'Street Food Tour': सोशल मीडिया पर राहुल की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग किस्म की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। @sunnyrao83 ने कहा कि गांधी ने ऐसा भाई जान (मुस्लिमों के संदर्भ में) के वोट लेने गए, जबकि @The_kafir_boy_2 ने गुजारिश की गांधी उनके इलाके में भी आएं, वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

rahul gandhi, chat, sharbat, delhi

दिल्ली में चाट और शरबत का लुत्फ लेते हुए राहुल गांधी। (ANI-IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Rahul Gandhi 'Street Food Tour': कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में देसी चटकारों का आनंद लेते नजर आए। शाम को पहले उन्होंने बंगाली मार्केट (Bengali Market) इलाके में एक स्टॉल पर चटपटी मटर चाट और गोलगप्पों का स्वाद चखा, जिसके बाद वह पुरानी दिल्ली (Old Delhi) में जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास वाले इलाके में गए। वहां गांधी ने गर्मी के दौरान गले तो तरावट देने वाला खास शरबत (मोहब्बत का शरबत : Mohabbat-E-Sharbat)को ट्राय किया।
वैसे, राहुल जब इन दोनों लोकेशंस पर आम लोगों की तरह पहुंचे थे तो उन्हें देख आस-पास मौजूद लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। भीड़ में कुछ लोगों ने गांधी के फोटो क्लिक करना और वीडियो शूट करना चालू कर दिया तो कुछ ने उनके साथ सेल्फी लेने की गुजारिश भी की। नीले रंग की टी-शर्ट और हल्की-फुल्की सफेद दाढ़ी में वह बिल्कुल सरल अंदाज में लोगों के बीच थे। इस बीच, किसी ने उनसे हाथ मिलाया तो कोई अपने दिल की बात कहता दिखा।
हालांकि, माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर जैसे ही उनके इस कथित स्ट्रीट फूड टूर से जुड़े फोटो आए तो लोग उन पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। @Bitt2DA ने कहा, "नरेंद्र मोदी का स्टाइल अपनाने से कोई मोदी नहीं बन जाता है!" @Priiyam ने राहुल को अपने ट्वीट में कॉपी कैट करार दिया। @BSBaddvisoryy के हैंडल से इसे नाटक बताते हुए लिखा गया- "Kar Naa tak"।
@VinayDi79764182 ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव हैं, इसलिए यह ऐसा कर रहे हैं। @fiziks_01 की ओर से कहा गया कि पक्का आप फ्री में खाकर आए होंगे। @Hopepeacehope के अकाउंट से कहा गया कि मुफ्त में खाओ और मौज उड़ाओ...यह कांग्रेस के लिए बहुत सामान्य सी बात है।

राहुल गांधी को कैसा और कहां का खाना पसंद है?

  • जो मिल जाता है खा लेते हैं
  • बहुत ज्यादा मांग-डिमांड नहीं रहती
  • घर पर तय डाइट का पालन करते हैं
  • आवास पर देसी खाना ही बनता है
  • मोती महल - पसंदीदा रेस्त्रां
  • दिल्ली में सागर रत्ना, स्वागत और सर्वणा भवन जाना भी पसंद
  • पुरानी दिल्ली के छोले भठूरे और गोलगप्पे अच्छे लगते हैं
  • नॉन-वेज फूड लवर हैं
  • कटहल और मटर नहीं हैं पसंद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited