Holi Special Train: होली पर घर जाने वालों के लिए विशेष तैयारी, यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ कई अन्य इंतजाम

होली पर लोगों को घर जाने में कोई समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने कई विशेष तैयारी की है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा स्टेशनों पर यात्रियों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं।

special trains

भारतीय रेलवे।

Holi Special Train: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़-भाड़ की सुविधाजनक निकासी के लिए आनंद विहार टर्मिनल से पटना, गया, लखनऊ, कामाख्या, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नई दिल्ली से वाराणसी और बरौनी, बठिंडा-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी/ लखनऊ, हजरत निज़ामुद्दीन-लखनऊ/पुणे, सहारनपुर-अंबाला/चंडीगढ़, नई दिल्ली-गोरखपुर होली स्पेशल रेलगाड़ियों के अलावा एमईएमयू होली स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही है। उत्तर रेलवे की ओर से होली के त्योहार पर इंतजामों की समीक्षा की गई।

बता दें कि लगभग 5,00,000 अतिरिक्त बर्थो की व्यवस्था की गई है। साथ ही 75 जोड़ी ट्रेनों के 354 फेरे अधिसूचित किए गए हैं, जो की पिछले साल की तुलना में 179 अधिक हैं। होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़-भाड़ की सुविधाजनक निकासी के लिए उत्तर रेलवे द्वारा किए इंतजाम किये गए हैं।

यात्री होल्डिंग एरिया का गठन

सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ को रोकने के लिए अजमेरी गेट नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर 'यात्री होल्डिंग एरिया' का गठन किया गया है। प्लेटफार्मों पर भीड़ को कम करने के लिए प्रस्थान प्रतीक्षा क्षेत्र, कवर टेंट, लाइटिंग, पंखे, वॉटर बूथ, पोर्टेबल टॉयलेट ब्लॉक, फूड स्टॉल, पीए सिस्टम, बुकिंग काउंटर आदि की सुविधाएं है |

आनंद विहार टर्मिनल/नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई इंतजाम

  • महिला और पुरुष यात्रियों के लिए मोबाइल शौचालय की सुविधा
  • टेंटेज एरिया के पास में पानी का टैंकर उपलब्ध
  • जरुरत अनुसार पांच अतिरिक्त पूछताछ एवं टिकट काउंटर उपलब्ध
  • जनता खाना सभी स्टालों पर उपलब्ध
  • टेंट में एलईडी स्क्रीन लगाई गई
  • यात्रियों को सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मिनी कंट्रोल की स्थापना

नई दिल्ली स्टेशन के दोनों ओर 'मेय आई हेल्प यू' बूथ

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में स्काउट और गाइड और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे। वे प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन भी करेंगे।

त्योहार की समय ट्रेनों की पूछताछ प्रणाली और घोषणा प्रणाली की निगरानी की जा रही है और सभी स्पेशल ट्रेनों की स्थिति पर पीआरएस प्रणाली को अपडेट किया गया है। जानकारी के लिए विशेष ट्रेनों की शुरूआत, बढ़ोतरी के बारे में नियमित और लगातार घोषणाएं की जा रही है। इसके साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि व्यस्त समय के दौरान सभी बुकिंग और पूछताछ काउंटरों पर कर्मचारी तैनात रहें।

खोले जा सकते हैं और अधिक बुकिंग काउंटर

वहीं, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बुकिंग काउंटर भी खोले जाने की तैयारी है। दलालों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए आरक्षण कार्यालयों में वाणिज्य/सतर्कता निरीक्षकों और आरपीएफ/पुलिस कर्मचारियों की टीम को तैनात किया गया है।

स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल, रोशनी वाले साइनेज और स्वच्छ और उचित प्रतीक्षालय आदि जैसी बेहतर और उन्नत यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित रेलवे विभागों, जीआरपी, सिविल पुलिस के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है।

20 मार्च से 25 मार्च तक दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन जैसेः नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन पर ड्यूटी अधिकारी तैनात किए गए हैं। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्टेशनों पर एम्बुलेंस तैनात की गई है। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्याप्त संख्या में काम करने योग्य स्थिति में व्हील चेयर उपलब्ध हों।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited