यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा कदम, 370 बोगियों में जोड़ी जाएंगे 1000 नए जनरल कोच

रेलवे ने अगले साल होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए 370 जोड़ी ट्रेनों में नवंबर के अंत तक 1000 नए जनरल कोच जोड़े जाएंगे। रेलवे ने अगले दो सालों में 10,000 नॉन-एसी कोच जोड़ने की योजना बनाई है। ये सभी कोच एलएचबी श्रेणी के होंगे।

Train Coach

सांकेतिक फोटो

Delhi News: रेलवे बोर्ड ने प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत 370 ट्रेनों में 1000 नयी सामान्य बोगियां यानी जनरल कोच जोड़े जाएंगे। इन ट्रेनों में नए कोच जोड़े जाने की प्रक्रिया इस महीने नवंबर के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुगलों के बनाए आगरा किले में क्यों है अमर सिंह द्वार, किसने रखा यह नाम; जानिए और कौन-कौन से गेट हैं

2025 में त्योहारी भीड़ से निपटने की तैयारी शुरू

बोर्ड ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई ट्रेन में 583 सामान्य बोगियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शेष बोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में चल रही है। यह इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अगले साल 2025 में होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए योजना बनाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है।’’

ये भी पढ़ें - Maharashtra Elections: वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट करने वालों को मुंबई के इन रेस्त्रां में मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

दो सालों में जोड़े जाएंगे 10 हजार नॉन एसी कोच

रेलवे बोर्ड के अनुसार, उसने अगले दो वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना बनाई है। जिसके बाद आठ लाख से अधिक अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी 10,000 बोगियां एलएचबी श्रेणी की हैं जो उन्नत सुरक्षा सुविधाएं और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं।’’

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited