Delhi Flight Diverted: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, बारिश के कारण 22 फ्लाइट डायवर्ट

दिल्ली में शनिवार को बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हुआ, लेकिन इसका असर विमानों पर भी पड़ा। खराब मौसम की वजह से 22 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया।

फाइल फोटो।

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार शाम को मौसम का रुख बदला और अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। खराब मौसम का असर विमानों पर भी पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली में 22 विमानों को डायवर्ट किया गया। इसमें आठ लखनऊ, नौ जयपुर, दो चंडीगढ़, एक-एक वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना

बता दें कि शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना बनी और शाम होते-होते बारिश भी होने लगी। हालांकि, बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई, लेकिन मौसम सुहावना हो गया। अचानक मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है, करीब 4 से 5 डिग्री तक तापमान में कमी आई है।

दिल्ली में बारिश।

तस्वीर साभार : iStock
End Of Feed