Rain in Delhi NCR: दिल्ली-नोएडा में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर झमाझम बारिश; आंधी-तूफान का अलर्ट जारी

Rain in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में रविवार दोपहर कई स्थानों पर बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, कई जगहों पर अगले दो घंटे में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में मौसम कैसा रहेगा।

फाइल फोटो।

Rain in Delhi NCR: उमस की मार झेल रहे दिल्ली वासियों को रविवार दोपहर राहत मिली है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में मौसम ने करवट ली है और हीटवेव से राहत मिली है, लेकिन उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली, नोएडा समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है, जो राहत देने जैसा है।

इन जगहों पर दो घंटे में बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने बताया कि अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली के नरेला, बवाना, बुराड़ी, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, एनसीआर के नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, फरुखनगर, सोहाना (हरियाणा) बागपत (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और 30 से 50 किमी/घंटा की गति के साथ तेज़ हवाएं चलेंगी।

आंधी-तूफान की चेतावनी जारी

इससे पहले आईएमडी ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियम के करीब रहने का पूर्वानुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।
End Of Feed