Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला, हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी और बढ़ते तापमान से राहत मिली।

फाइल फोटो।

Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर में शु्क्रवार रात को मौसम ने अपना रुख बदला और हल्की बारिश हुई। हल्की बारिश होने के साथ ही तपती गर्मी से राहत मिली। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई और मौसम भी सुहावना हो गया। बारिश के साथ हल्की हवाएं भी चली। बता दें कि पिछले कुछ दिनों दिल्ली में गर्मी ने कहर बरपा रखी थी, जिससे थोड़ी राहत मिली है।

दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत

बता दें कि दिल्ली में अचानक हुए इस बदलाव से गर्मी से काफी राहत मिली है। तापमान गिरने से लोगों ने थोड़ी चैन की सांस ली, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में भी दिल्ली का मौसम बदल सकता है और ऐसे ही थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।

End Of Feed