Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला, हल्की बारिश से गर्मी से मिली राहत
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी और बढ़ते तापमान से राहत मिली।
फाइल फोटो।
Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर में शु्क्रवार रात को मौसम ने अपना रुख बदला और हल्की बारिश हुई। हल्की बारिश होने के साथ ही तपती गर्मी से राहत मिली। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हुई और मौसम भी सुहावना हो गया। बारिश के साथ हल्की हवाएं भी चली। बता दें कि पिछले कुछ दिनों दिल्ली में गर्मी ने कहर बरपा रखी थी, जिससे थोड़ी राहत मिली है।
दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत
बता दें कि दिल्ली में अचानक हुए इस बदलाव से गर्मी से काफी राहत मिली है। तापमान गिरने से लोगों ने थोड़ी चैन की सांस ली, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में भी दिल्ली का मौसम बदल सकता है और ऐसे ही थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Flight Diverted: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, बारिश के कारण 22 फ्लाइट डायवर्ट
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
इससे पहले दिल्ली मौसम विभाग ने बताया था कि पूरे दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) कुरुक्षेत्र, कैथल और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया था कि हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited