Rains in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से राहत, आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश

Rains in Delhi-NCR:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को गर्मी से राहत मिली। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों ने चैन की सांस ली।

फाइल फोटो।

Rains in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने अपना मिजाज बदला और लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। मंगलवार शाम को बारिश होने के साथ ही मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही थी, लेकिन मंगलवार शाम को बारिश होने से तापमान में गिरावट आई और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंची। बारिश के बाद तापमान में करीब सात डिग्री गिरावट देखी गई।

दिल्ली एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से काफी तेज धूप खिल रही थी, जिस वजह से काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही थी। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि दिल्ली का मौसम बदलने वाला है और आईएमडी ने बूंदाबांदी होने के आसार बताए थे। इधर, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी मौसम का रुख बदला और वहां भी बारिश हुई। इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी बारिश हुई।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि दिल्ली में मंगलवार शाम चार बजे के बाद ही आसमान में काले बादल छा गए थे और हवा भी चलने लगी थी। इससे पहले दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच मौसम समान्य रहेगा। यानी की मौसम में ज्यादा परिवर्तन नहीं दिखेंगे। साथ ही 25 अप्रैल को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। इसके अलावा पूरे सप्ताह दिनभर हवा चलेगी।

End Of Feed