दिल्ली विधानसभा में राम, भरत और खड़ाऊं, जानें कैलाश गहलोत ने क्यों किया जिक्र

Delhi Budget 2023 in hindi: मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी नें दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 2023-24 बजट को पेश करते हुए कहा कि हम दिल्ली को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। बजट भाषण के दौरान राम, भरत और वनगमन तक का जिक्र हुआ।

kailash gahlot

कैलाश गहलोत ने दिल्ली के लिए पेश किया 2023-24 का बजट

मुख्य बातें
  • 2023-24 के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश
  • कैलाश गहलोत ने पेश किया बजट
  • दिल्ली सरकार का है 9वां बजट

Delhi Budget 2023 in hindi: एक दिन की देरी से बुधवार को दिल्ली सरकार ने बजट पेश कर दिया। 2023-24 के लिए दिल्ली बजट का आकार 78, 800 करोड़ रुपए का है। इस बजट में फ्लाइओवर, मोहल्ला बस और दिल्ली को वर्ल्ड क्लास शहर बनाने पर बल दिया गया है। दिल्ली विधानसभा में इस दफा बजट मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में कैलाश गहलोत ने पेश किया। बजट भाषण की शुरुआत में कैलाश गहलोत ने कहा कि पहली दफा मनीष सिसोदिया सदन में मौजूद नहीं हैं और उनको बजट पेश करने की जिम्मेदारी मिली है। 2023-24 में हर किसी की नजर उस जगह थी जहां से दिल्ली की तकदीर बदलने वाले ऐलान किए जा रहे थे। लेकिन इस दफा चेहरा अलग था। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत जब बजट को दिल्ली की जनता के सामने पेश कर रहे थे तो बगल में बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल गंभीर मुद्रा में थे। लेकिन उनके चेहरे पर उस वक्त खुशी नजर आई जह गहलोत ने सिसोदिया के बारे में खास जिक्र किया।

'वो राम, मैं भरत'

कैलाश गहलोत ने कहा कि जिस तरह वनगमन के लिए श्रीराम निकले तो भरत उनसे मिलने के लिए पहुंचे, राम से सिंहासन संभालने की मिन्नत की लेकिन राम द्वारा इनकार किए जाने के बाद उन्होंने उनकी खड़ाऊं ली। ठीक वैसे ही मनीष सिसोदिया उनके बड़े भाई हैं और वो भरत की तरह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह सुन गंभीर मुद्रा में बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेज थपथपा का अपने लेफ्टिनेंट की हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार का 9वां और उनका पहला बजट है।

'अगला बजट सिसोदिया जी करेंगे पेश'

सिसोदिया की गैरमौजूदगी में उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनीष जी ने दिल्ली के बच्चों की जिंदगी को संवारा है, जिस तरह से लाखों-करोड़ों बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतरीन काम किया है उस दिशा में प्रयास जारी रहेगा। दिल्ली की जनता और बच्चे सब उन्हें याद कर रहे हैं, उम्मीद है कि बहुत जल्द वो हमारे बीच होंगे और अगला बजट पेश करेंगे। 2023-24 के बजट में लोककल्याण की भावना को और विस्तार देने की कोशिश की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited