दिल्ली में इसी साल चलेगी रैपिड रेल, जानिए कहां बन रहे स्टेशन; किन इलाकों को होगा फायदा
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट को लेकर दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है। अभी साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच चल रही रैपिड रेल के बारे में खबर है कि यह इसी साल दिल्ली से मेरठ तक चलने लगेगी। इससे दिल्लीवासियों का मेरठ जाना आसान हो जाएगा। जानिए कहां-कहां बने हैं रैपिड रेल के स्टेशन -
दिल्ली पहुंचने वाली है रैपिड रेल
दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है। इसका एक चरण पूरा हो चुका है और साहिबाबाद से मोदीनगर तक यात्री रैपिड रेल का लुत्फ ले भी रहे हैं। जल्द ही रैपिड मेट्रो मेरठ साउथ तक भी चलने लगेगी और दिल्ली में ही रैपिड रेल का काम अब पूरा होने ही वाला है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के दिल्ली खंड पर इसी साल के अंत तक ट्रायल रन शुरू हो जाएगा।
दिल्ली में कितने किलोमीटर रैपिड रेलदिल्ली में रैपिड रेल का सफर 14 किलोमीटर का होगा। इस 14 किमी में से रैपिड रेल 9 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक पर और 5 किमी अंडरग्राउंड चलेगी। दिल्ली में रैपिड सराय का काले खां स्टेशन तक वाया डक्ट का काम पूरा हो चुका है। अब यहां पर ट्रैक बिछाने और ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में आई बाढ़, बैराज टूटने से सड़कों पर कमर तक पानी भरा
दिल्ली में रैपिड रेल के स्टेशनरैपिड रेल अभी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद तक ही मौजूद है। यहां से रैपिड रेल चुपके से बिना किसी को दिखे अंडरग्राउंड ट्रैक के जरिए दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी। दिल्ली में रैपिड रेल का पहला स्टेशन आनंद विहार ही होगा। इसके बाद रैपिड रेल के स्टेशन न्यू अशोक नगर, सराय काले खान और जंगपुरा में बन रहे हैं।
सराय काले खां स्टेशन पर रैपिड रेल का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। सराय काले खां स्टेशन पर 4 ट्रैक और 6 प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। यही नहीं यहां से वीर हकीकत राय अंतर राज्यीय बस अड्डे (ISBT) और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक फुट ब्रिज भी बनाया जाना है।
न्यू अशोक नगर स्टेशन पर छत और रेल लाइन बिछाने जैसे काम पूरे हो चुके हैं। इस स्टेशन पर स्टेशन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह स्टेशन सड़क से 22 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है और एक फुट ब्रिज के जरिए यह यहां के मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा। फुट ब्रिज के जरिए न्यू अशोक नगर स्टेशन आसपास के इलाकों जैसे चिल्ला गांव और मयूर विहार एक्सटेंशन से भी जुड़ेगा।
किन इलाकों को होगा रैपिड रेल से फायदाबात करें दिल्ली की तो दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल चलने से यहां के लोगों को बड़ा फायदा होगा। इसके चलने से मोदीनगर और मेरठ पहुंचना आसान हो जाएगा। आनंद विहार स्टेशन से उत्तर प्रदेश के कोशांबी, दिल्ली में आनंद विहार, कड़कड़डूमा, मधु विहार, IP Extension, प्रीत विहार, ब्रिज बिहार आदि इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। न्यू अशोक नगर स्टेशन से चिल्ला, न्यू अशोक नगर, मयूर विहार फेस-1, मयूर विहार एक्सटेंशन, त्रिलोकपुरी, नोएडा सेक्टर 1,2, 15, 16, आदि के लोगों को फायदा होगा।
सराय काले खां स्टेशन का इस्तेमाल यहां ISBT और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले लोग कर पाएंगे। इसके अलावा यहां से महारानी बाग, किलोकरी आदि इलाकों को लाभ मिलेगा। जंगपुरा स्टेशन का लाभ जंगपुरा के अलावा भोगल, जलविहार, सेवा नगर व आसपास के इलाकों को मिलेगा।
ये भी पढ़ें -किन देशों में पैदा होता है चीते जैसी फुर्ती देने वाला फल लुकुमा
कितना लंबा है रैपिड रेल कॉरिडोरदिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 34 किमी पर यह अपनी सेवाएं दे रही है। मोदीनगर से मेरठ साउथ के बीच 8 किमी का हिस्सा तैयार है और इस पर रैपिड रेल चलाने का फैसला कभी भी हो सकता है। रैपिड रेल के इस पूरे 82 किमी के रूट पर 70 किमी एलिवेटेड है, जबकि 12 किमी ट्रैक अंडरग्राउंड है।
कुल 82 किमी में से रैपिड रेल का 68 किमी ट्रैक उत्तर प्रदेश में है, जबकि बाकी का 14 किमी दिल्ली की सीमा के अंदर आता है। इस पूरे रूट पर इस साल के अंत तक काम पूरा कर लिए जाने और रैपिड रेल के चलने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 23 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली का एक्यूआई फिर पहुंचा 400 के पार, खतरनाक श्रेणी में गाजियाबाद की हवा
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर India vs NDA, किसके सिर सजेगा सफलता का ताज
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: कम मतदान के बावजूद गाजियाबाद सदर सीट पर कौन उम्मीदवार मचाएगा गदर
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
Ghaziabad में चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, राहगीरों से लूट की वारदात को देता था अंजाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited