RAPIDX है India की पहली 'सेमी हाई-स्पीड रीजनल रेल' सर्विस, जानें- कहां चलेगी यह ट्रेन और किन्हें होगा लाभ?

India's First Semi High Speed Regional Rail Service: एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘गति और प्रगति को दर्शाने के अलावा, नाम में ‘एक्स’ शब्द अगली पीढ़ी की तकनीक को दर्शाता है। यह युवाओं, आशावाद और ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है।’’

Rapidx

भारत की पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल।

तस्वीर साभार : भाषा

India's First Semi High Speed Regional Rail Service: भारत की पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल सेवा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ‘रैपिडएक्स’ नाम दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) गलियारे पर चलेंगी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रमुख शहरी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है।

इस सेवा को ‘रैपिडएक्स’ का नाम दिया गया है क्योंकि यह पढ़ने में सरल और विभिन्न भाषाओं में उच्चारण करने में आसान है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘गति और प्रगति को दर्शाने के अलावा, नाम में ‘एक्स’ शब्द अगली पीढ़ी की तकनीक को दर्शाता है। यह युवाओं, आशावाद और ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है।’’

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे पर रैपिडएक्स सेवा के जरिये दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। इस गलियारे पर 17 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद-दुहाई खंड पर 2023 में ट्रेन संचालन की उम्मीद है, जबकि एनसीआरटीसी का पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर को लोगों के लिए वर्ष 2025 तक खोलने का लक्ष्य है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited