RAPIDX है India की पहली 'सेमी हाई-स्पीड रीजनल रेल' सर्विस, जानें- कहां चलेगी यह ट्रेन और किन्हें होगा लाभ?

India's First Semi High Speed Regional Rail Service: एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘गति और प्रगति को दर्शाने के अलावा, नाम में ‘एक्स’ शब्द अगली पीढ़ी की तकनीक को दर्शाता है। यह युवाओं, आशावाद और ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है।’’

भारत की पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल।

India's First Semi High Speed Regional Rail Service: भारत की पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल सेवा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ‘रैपिडएक्स’ नाम दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) गलियारे पर चलेंगी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रमुख शहरी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है।

इस सेवा को ‘रैपिडएक्स’ का नाम दिया गया है क्योंकि यह पढ़ने में सरल और विभिन्न भाषाओं में उच्चारण करने में आसान है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘गति और प्रगति को दर्शाने के अलावा, नाम में ‘एक्स’ शब्द अगली पीढ़ी की तकनीक को दर्शाता है। यह युवाओं, आशावाद और ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है।’’

Rapidx

End Of Feed