Deep Fake Video: रश्मिका मंदाना के 'डीप फेक' वीडियो केस में दिल्ली पुलिस को मिले अहम सुराग

दिल्ली महिला आयोग द्वारा शहर पुलिस को नोटिस भेजे जाने के बाद 11 नवंबर को दिल्ली पुलिस के 'इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' (आईएफएसओ) ने मामले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

रश्मिका मंदाना के 'डीप फेक' वीडियो से संबंधित मामले की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के 'डीप फेक' वीडियो से संबंधित मामले की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से उनका सत्यापन किया जा रहा है।एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के तहत अधिकारी उन सभी 'आईपी एड्रेस' की पहचान कर रहे हैं जहां से वीडियो अपलोड किया गया था और उस 'एड्रेस' का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वीडियो पहली बार इंटरनेट पर अपलोड किया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

'आईपी एड्रेस' एक ऐसा पता जिससे इंटरनेट या स्थानीय नेटवर्क पर किसी उपकरण की पहचान होती है। पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ, विशेष प्रकोष्ठ) हेमंत तिवारी ने बताया कि उन्हें महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'डीप फेक' तकनीक शक्तिशाली कंप्यूटर और शिक्षा का इस्तेमाल करके वीडियो, छवियों, ऑडियो में हेरफेर करने की एक विधि है।

संबंधित खबरें
End Of Feed