Delhi News: दिल्ली के 'बंटी और बबली' ने फिल्मी स्टाइल में चुराई कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली के जनकपुरी इलाके से बंटी बबली के स्टाइल में कार चोरी करने वाले जोड़े के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चोरी का कार और लैपटॉप भी बरामद किया गया है।
बंटी और बबली स्टाइल में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Delhi News: बंटी एंड बबली फिल्म सभी लोगों ने देखी है। इस फिल्म में बंटी और बबली एक ठग होते हैं, जो चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इस फिल्म से प्रभावित होकर दिल्ली के रहने वाले एक जोड़े ने बंटी बबली के स्टाइल में कार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दिल्ली के जनकपुरी इलाके से कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक जोड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस जोड़े को गिरफ्तार करते हुए उनकी पहचान की और इनका नाम संदीप मुन्ना और रीना बताया है। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों ही पालम के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर बंटी बबली के स्टाइल में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कार चोरी की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस एक्शन मोड में आई और इन चोरों को गिरफ्तार किया।
बंटी बबली के स्टाइल में चोरी हुई कार
जनकपुरी इलाके में पुलिस को 22 फरवरी की रात 10:46 बजे पीएस जनकपुरी से एक कार के चोरी होने की जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली थी। कॉल पर जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने दो अज्ञात लोगों की सहायता करने के लिए उन्हें लिफ्ट दी थी। कुछ निजी कारणों के चलते वह कार से बाहर गया था, लेकिन जब वह वापस आया तब तक कार गायब हो चुकी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसमें उसका लैपटॉप भी रखा था। कार के साथ उसका लैपटॉप भी चोरी हो गया है।
पुलिस ने शिकायतकर्ता से जानकारी प्राप्त करते हुए आईपीसी धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इस टीम ने चोरी हुई कार और लैपटॉप को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और डिजिटल फुटप्रिंट को एनालाइज किया। इसके आधार पर उन्हें संदीप मुन्ना के बारे में पता लगा। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी संदीप मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी का नाम रानी बताया, जिसके बाद पुलिस ने रानी को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से चोरी हुई कार और लैपटॉप को बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों चोर फ्लैट में रहते हैं और इनके पास फ्लैट का किराया देने के पैसे नहीं है। आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited