दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन लोगों को घर से मतदान की छूट, कल तक करें आवेदन; ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत अब तक 2,971 लोगों ने चुनाव आयोग के पास 12डी फार्म के जरिए पंजीकरण कराया है।

फाइल फोटो।

Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में घर से मतदान करने की सुविधा के तहत अब तक 2,971 लोगों ने चुनाव आयोग के पास 12डी फार्म के जरिए पंजीकरण कराया है। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता 15 जनवरी तक इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1.10 लाख वरिष्ठ नागरिकों में कम पंजीकरण

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, दिल्ली में 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 1.10 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनमें से 97,729 को बीएलओ द्वारा 12डी फार्म उपलब्ध कराए गए। हालांकि, अब तक केवल 2,443 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसी प्रकार, 79,438 दिव्यांग मतदाताओं में से केवल 528 ने पंजीकरण किया है।

भीड़ प्रबंधन के लिए नई पहल

चुनाव आयोग पहली बार मतदान केंद्रों पर क्यू मैनेजमेंट ऐप के माध्यम से भीड़ प्रबंधन का प्रयास कर रहा है। इस ऐप के जरिए मतदाता घर बैठे जान सकते हैं कि उनके पोलिंग स्टेशन पर कितनी भीड़ है और मतदान में कितना समय लग सकता है। इसके लिए एआई कैमरे लगाए जा रहे हैं।

End Of Feed