Delhi: दिल्‍ली वाले ध्‍यान दें! आश्रम रूट को लेकर आया बड़ा अपडेट, अप्रैल माह से ट्रैफिक जाम से राहत

Delhi: आईटीओ से आश्रम की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अप्रैल से जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। सराय काले खां बस अड्डे के टी जंक्‍शन पर बन रहे नए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपने तय डेडलाइन से तीन माह पहले अप्रैल में पूरा हो जाएगा। 600 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

अप्रैल में होगा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा

मुख्य बातें
  • सराय काले खां बस अड्डे के टी जंक्‍शन पर बन रहा फ्लाईओवर
  • तीन लेन और 600 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर को बनने में 57.7 करोड़ खर्च
  • यह फ्लाईओवर तय डेडलाइन से तीन माह पहले हो रहा पूरा

Delhi: दिल्‍ली वालों के लिए राहत भरी खबर है। आईटीओ की तरफ से आश्रम के तरफ जाने वाले वाहन चालकों को अप्रैल से इस रूट पर ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। आईटीओ से आश्रम की तरफ जाने के लिए बन रहे नए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक संचालन अप्रैल माह से शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अफसरों के अनुसार, 600 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है, बचा हुआ कार्य भी डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद आईटीओ से आश्रम या महारानी बाग की तरफ जाने वाले लोग रेड लाइट के जाम में फंसने की जगह इस फ्लाईओवर से निकल सकेंगे।

बता दें कि, सराय काले खां बस अड्डे के पास टी-जंक्शन पर तीन लेन का एक वन-वे फ्लाईओवर पहले से बना हुआ है, लेकिन इसका उपयोग सिर्फ आश्रम से आईटीओ की तरफ जाने वाले वाहन चालक ही कर पाते हैं। आईटीओ से आश्रम की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को अभी इस फ्लाईओवर के नीचे रेड लाइट से होकर जाना पड़ता है। इस टी-जंक्शन से सराय काले खां बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी जाया जाता है। जिसकी वजह से यहां पर हमेशा भारी जाम लगा रहता है। इससे राहत देने के लिए इस नए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

9 महीने के रिकॉर्ड टाइम में निर्माण कार्य पूरापीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, करीब 57.7 करोड़ रुपये की लागत से बने रहे इस तीन लेन के नए फ्लाईओवर का निर्माण पहले से बने फ्लाईओवर के समानंतर ही किया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद यह छह लेन का हो जाएगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पिछले साल जुलाई में शुरू किया गया था और उस समय इसे पूरा करने की डेडलाइन 12 महीने तय की गई थी। अधिकारियों के अनुसार इस फ्लाईओवर का निर्माण काफी तेजी से किया गया और तय डेडलाइन से तीन माह पहले ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह नौ महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर अप्रैल माह से ट्रैफिक संचालन शुरू करने की योजना है। इस फ्लाईओवर के नीचे से आईटीओ व आश्रम से आने-जाने के लिए दो यू- टर्न भी बनाए जाएंगे।

End Of Feed