Delhi: मायापुरी फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य, इस रोड से होकर गुजरेगा ट्रैफिक

Delhi Maya Puri Flyover: दिल्ली में मायापुरी फ्लाईओवर पर राजौरी गार्डन से नारायण की ओर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है और 30 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सर्विस लेन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

मायापुरी फ्लाईओवर

Delhi Maya Puri Flyover: दिल्ली में रिंग रोड स्थित मायापुरी फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत राजौरी गार्डन से नारायणा की ओर फ्लाईओवर की मरम्मत की जा रही है। यह मरम्मत कार्य 30 दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक को दूसरी लेन से चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से मरम्मत कार्य को मद्देनजर रखते हुए वाहन चलाने का अनुरोध किया है। इससे पहले नारायणा से राजौरी गार्डन की ओर मरम्मत कार्य किया गया था।

सर्विस रोड से होकर गुजरेंगे वाहन

फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने राजौरी गार्डन से धौला कुआं की ओर जाने वाले वाहनों को सलाह दी है कि वे फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन से मायापुरी चौक होकर जाएं। वहीं राजा गार्ड चौक से मोती नगर चौक, शादीपुर चौक, लोहा मंडी और नारायण होते हुए वाहन चालक वापस रिंग रोड पर आ सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है। जिससे ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। साथ ही यह भी कहा है कि सड़क पर पार्किंग करने से बचें, वरना वाहनों को क्रेन के जरिए उठा लिया जाएगा।

फ्लाईओवर की एक लेन बंद

यातायात पुलिस के मुताबिक सितंबर में मायापुरी फ्लाईओवर पर नारायणा से राजौरी गार्डन वाले हिस्से पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया था। जिसे 30 दिनों में पूरा कर लिया गया। जिसके बाद फ्लाईओवर के इस हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। अब फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। जिसकी वजह से राजौरी गार्डन से नारायणा की ओर फ्लाईओवर की एक लेन बंद की गई है और दूसरी लेन से ट्रैफिक निकाला जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से दोनों लेन 15-15 दिन के लिए बंद की जाएंगी।
End Of Feed