Delhi: दिल्ली से इतनी दूर है बागेश्वर धाम...सड़क रेल एवं हवाई मार्ग से ऐसे पहुंच सकते हैं यहां
Delhi: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम जाने वालों की तदात लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी दिल्ली से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आपको यहां से आसानी से बस, ट्रेन और फ्लाइट कनेक्टिविटी मिल जाएगी। यहां से कई प्राइवेट बसें जहां सीधे बागेश्वर धाम तक जाती हैं, वहीं खजुराहो तक आप ट्रेन और प्लेन से जा सकते हैं। यहां से बागेश्वर धाम मात्र 20 किमी है।
बागेश्वर धाम में लगा भक्तों का दरबार
- मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित है बागेश्वर धाम
- खजुराहो है सबसे नजदीकी रेल और हवाई कनेक्टिविटी
- दिल्ली से कई प्राइवेट बस जाती हैं बागेश्वर धाम तक
Delhi: बागेश्वर धाम और यहां के कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बीते दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। इनके भक्त इन्हें बागेश्वर महाराज के नाम से बुलाते हैं। बागेश्वर महाराज दावा करते हैं कि वे लोगों का मन और इच्छाएं पढ़ सकते हैं। महाराज लोगों से उनकी समस्या बगैर पूछे ही उनके मन की बात बताते हुए कागज पर उसकी समस्या का समाधान भी लिख देते हैं। यही कारण है कि लोगों में यह विश्वास बढ़ता जा रहा है कि अगर बागेश्वर धाम में लगने वाले महाराज के दरबार में एक बार उनकी अर्जी लग जाए तो उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाती है। बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गांव गड़ा में स्थित है। अपने इन दावों के कारण ही आज बागेश्वर धाम सरकार देशभर में प्रसिद्ध हो चुका है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग बागेश्वर धाम के दरबार में हाजरी लगाते हैं। अगर आप भी दिल्ली से बागेश्वर धाम जाने की सोच रहे हैं तो सड़क, रेल और हवाई मार्ग द्वारा भी आप वहां पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्गदिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी 676 किलोमीटर है। अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आपको बस कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी। दिल्ली से बागेश्वर धाम (छतरपुर) के लिए रोजाना 5 प्राइवेट बसें चलती है। इन बसों को आप कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से पकड़ सकते हैं। इनकी बुकिंग ऑनलाइन होती है। दिल्ली से बागेश्वर धाम छतरपुर पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लगता है।
रेल मार्ग से बागेश्वर धामछतरपुर स्थित बागेश्वर धाम भारत के ऐतिहासिक शहर खजुराहो के पास पड़ता है। इसलिए आपको खजुराहो रेलवे स्टेशन तक दिल्ली से कई ट्रेनें मिल जाएंगी। यह शहर देश के लगभग सभी बड़े शहरों से डायरेक्ट जुड़ा है। खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी महज 20 किमी है। यहां से आप टैक्सी या फिर गाड़ी बुक कर सीधे बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। इसके अलावा यहां से आपको शेयरिंग ऑटो भी आसानी से मिल जाएगा।
हवाई मार्ग से बागेश्वर धामअगर आप हवाई मार्ग से बागेश्वर धाम आना चाहते है, तो भी आपको सबसे पहले खजुराहो हवाई अड्डे आना पड़ेगा। दिल्ली और खजुराहो के बीच सप्ताह में 4 फ्लाइट चलती है। खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आप वहां पर मिलने वाले स्थानीय परिवहन जैसे – टैक्सी, ऑटो आदि की सहायता से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सनसनीखेज खुलासा! मेरठ में पांच लोगों की निर्मम हत्या में पुलिस ने रचा चक्रव्यूह, 2 नामजद समेत कई लोग हिरासत में
Apple फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी पहुंचेंगी महाकुम्भ, 17 दिन रहकर संगम में लगाएंगी डुबकी
महाकुंभ में 'रबड़ी बाबा' घोल रहे मिठास, अपने हाथों से बनाकर भक्तों को बांट रहे प्रसाद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक, सोसायटी के पार्क में महिला पर किया हमला; बाल-बाल बची जान
आज का मौसम, 10 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से बिहार तक ठंड का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited