दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत का हिस्सा ढहने से कारें कचूमर; एक की मौत

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दिल्ली हवाई अड्डे की छत गिरी

राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिसमें से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक घायल की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी का कहना है कि तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। घटना सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है।

हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टर्मिनल-1 के कई खंभे गिर गए हैं, जिसकी चपेट में कई कारें आ गई है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर हुए हादसे में चार लोग घायल हुए थे, जिसमें से व्यक्ति की मौत हो गई। उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि घायल कोई यात्री हैं एयरपोर्ट कर्मचारी। हादसे पर दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से प्रतिक्रिया आई है।

मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। पहले प्रतिक्रियाकर्ता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है। घायलों को निकाल लिया गया है।

End Of Feed