दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तीन दिन बंद रहेंगे ये वाहन, गंगा दशहरा स्नान के चलते रूट डायवर्जन लागू
गंगा दशहरा के मौके पर हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर हापुड़ जिला प्रशासन ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान बनाया है। जिसके तहत 15 जून से 17 जून तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन (सांकेतिक फोटो)
Delhi Lucknow Highway: 16 जून को ज्येष्ठ माह का गंगा दशहरा है, जिसे देशभर में लोग धूमधाम से मनाएंगे। गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का खास महत्व है। इस मौके पर यूपी के हापुड़ जिले में गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित ब्रजघाट पर हर साल तीन दिवसीय गंगा दशहरा मेला आयोजित होता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंचती है। हापुड़ जिला प्रशासन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान बनाया है। जिसके तहत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तीन दिन तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस हाईवे पर 15 जून की दोपहर 12 बजे से 17 जून 12 बजे तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन
- दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाली भारी वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बहजोई, डिबोई, चंदोसी के रास्ते मुरादाबाद जाएगी। गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन भी इसी रास्ते से होकर जाएंगे।
- दिल्ली-गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने के लिए भारी वाहन छिजारसी, धौलाना, गुलावटी होते हुए बुलंदशहर, नरौरा, बबराला बहजोई, जिहाई, चंदौसी से होते हुए भी मुरादाबाद जा सकते हैं।
- गजरौला से गाजियाबाद और दिल्ली जाने के लिए गजरौला चौपाला से भारी वाहन वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाएंगे।
- स्याना से हापुड़-मेरठ जाने वाले भारी वाहनों को स्याना से वाया बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, ततारपुर बाईपास खरखौदा होते हुए अपने गंतव्य पर जाना होगा।
- हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावटी होते हुए बुलंदशहर, नरौला और बराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी से होकर मुरादाबाद जा सकेंगे।
- मेरठ से मुरादाबाद जाने के लिए मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट से भारी वाहनो को जाना होगा।
- मुरादाबाद से गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाले भारी वाहन मुरादाबाद वाया छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मरेठ, मोदीनगर होते हुए दिल्ली जाएंगे।
- मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद जाने के लिए वाहन अमरोहा से वाया जोबा, नोगांवा सादात, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर गाजियाबाद होते हुए भी दिल्ली जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited