UCC के लिए RSS से जुड़ी पत्रिका ने दिया जोर, कहा- भेदभाव अस्वीकार; पर नेता चाहते हैं राज्य के जरिए हो हासिल

RSS linked Indraprastha Samwad on Uniform Civil Code: 'इंद्रप्रस्थ संवाद' ने अपने संपादकीय में कहा है कि बुनियादी धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करने में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

RSS linked Indraprastha Samwad on Uniform Civil Code: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी मैग्जीन "इंद्रप्रस्थ संवाद" (Indraprastha Samwad) ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर जोर दिया है। मासिक पत्रिका के ताजा अंक के संपादकीय में कहा गया है कि समाज में किसी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि वे यूसीसी को केंद्र के बजाय राज्यों के जरिए हासिल करना चाहते हैं।

मैग्जीन के एडिटोरियल के मुताबिक, "लोकतंत्र और कानून के नियम का मतलब है कि लॉ के सामने हर कोई समान है और वहां पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है। पर सच क्या है? बदकिस्मती से (73 साल से, जब से संविधान अमल में आया है) यूसीसी अभी तक लागू नहीं किया गया है।"

आगे तर्क दिया गया कि जहां क्रिमिनल लॉ सबके लिए एक है। सिविल लॉ धर्म के हिसाब से होता है। मैग्जीन में कहा गया, "अगर आप हिंदू महिला हैं, तब आप तलाक के बाद गुजारा भत्ता पाने की हकदार हैं, पर अगर आप मुस्लिम महिला है तब आपको यह नहीं मिलेगा। नागरिक समाज में इस तरह का भेदभाव नहीं स्वीकार किया जाएगा।"

End Of Feed