Sakshi Murder Case: साक्षी की दिल दहलाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, साहिल पर लगेगा SC-ST एक्ट-Video

Sakshi Postmortem Report: साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दिल दहला देने वाली बातें सामने आई हैं, वहीं मृत साक्षी अनुसूचित समुदाय की थी इसलिए केस में अब SC-ST एक्ट लगाया जाएगा।

Sakshi Murder Case Update: दिल्ली के बहुचर्चित साक्षी मर्डर केस (Sakshi Murder) में कुछ नई बातें सामने आई हैं, साहिल खान (Sahil Khan) का चाकू बरामद हो गया है वहीं कहा जा रहा है कि आरोपी साहिल खान पर SC-ST एक्ट के तहत केस लगेगा, इन सबके बीच साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sakshi Postmortem Report) में दिल दहला देने वाली बातें पता चली हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये पता चला है कि चाकू के वार से साक्षी के कई अंग बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और तो और उसकी खोपड़ी कई जगह से टूट गई थी।

Sakshi Murder Case: साक्षी मर्डर केस के हर सवाल का जवाब! साहिल की दरिंदगी से लेकर मर्डर की वजह तक जानिए सबकुछ

साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके बाएं फेफड़े में चाकू लगा था, आंतें बाहर आ गई थीं, कहते हैं कि 'उसका बांया फेफड़ा बुरी तरह से चोटिल हुआ था और आंतें शरीर से बाहर आ गई थीं वहीं पेट के नीचे गहरा घाव था।'

जानलेवा घाव जो साक्षी की मौत का कारण बने

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि 16 घाव साक्षी के शरीर में काफी गहरे हुए थे, इन घावों से ज्यादा खून बहने से साक्षी की मौत हो गई बताते हैं कि उनमें से 11 घाव ऐसे थे जो उसके महत्वपूर्ण अंगों पर लगे थे जो उसकी मौत का कारण बने।

हत्या से एक दिन पहले साहिल खान ने साक्षी को किया था कई बार फोन

साक्षी की हत्या से एक दिन पहले साहिल खान ने उसे कई बार फोन किया था। उसने मोबाइल और व्हाट्सएप दोनों पर कॉल किया था। शनिवार की शाम 3.41 बजे एक कॉल की थी, जिस पर 40 मिनट तक बात होती रही, बताया जा रहा है कि साहिल साक्षी के साथ फिर से रिलेशनशिप शुरू करना चाहता था और इसके लिए वो खासा उतावला था।

हैवानियत की इंतहा : गैंगरेप कर दरिंदों ने किशोरी काे पिलाया टॉयलेट क्‍लीनर, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही बिहार की बेटी

साक्षी की हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

पुलिस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 20 वर्षीय साहिल द्वारा एक नाबालिग लड़की की हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है।अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि तीन दिन बढ़ा दी है। उससे फिर पूछताछ की गयी और उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया।

साहिल का अन्य लोगों से भी आमना-सामना कराया गया

पुलिस ने बताया कि साहिल का अन्य लोगों से भी आमना-सामना कराया गया क्योंकि वह बार-बार अपना बयान बदलता था। उन्होंने बताया कि मृतका के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से अलग से भी पूछताछ की गयी और उनके बयानों का मिलान किया गया।

साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे

गौरतलब है कि साहिल ने पिछले रविवार की शाम को शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की चाकू से 20 से अधिक बार वार करके और फिर पत्थर से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी फट गई थी। साहिल को अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने अपराध के बाद चाकू कथित तौर पर रिठाला की झाड़ियों में फेंक दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited