Operation Sheesh Mahal पर बोले संजय सिंह, अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की सिर्फ कोशिश
Operation Sheesh Mahal पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली की जनता आप की नीतियों पर भरोसा करती है तो उत्तर पूर्वी
Operation Sheesh Mahal: ऑपरेशन शीशमहल के बाद दिल्ली की सियासयत गरमा गई है। बीजेपी के कद्दावर नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का चरित्र सामने आ चुका है, अब वो कितना झूठ बोलेगें। दिल्ली की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर हल्लाबोल भी किया तो बचाव में उतरे राज्यसभा सांसद संजय सिंह(Rajya Sabha Sansad Sanjay Singh) ने पीएम के हवाई जहाज, कोरोना काल में हुई मौतों(Deatj during corona) समेत सेंट्रल विस्टा के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं क्या वे भूल गए कि हवाई जहाज किसके शासन काल में आया। हकीकत तो यह है कि देश के सामने जितने बड़े मुद्दे हैं उससे ध्यान हटाने के लिए अनर्गल प्रलाप किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिसे दिल्ली की जनका का भरोसा टूटा हो। आज जब केंद्र की सरकार अडानी के मुद्दे पर बैकफुट पर है तो विरोधियों पर लांक्षन लगाने का काम किया जा रहा है।
आरोप- प्रत्यारोप तेज
जहां एक तरफ मनोज तिवारी ने कहा कि आखिर जिस ईमानदारी और सादगी की बातें अरविंद केजरीवाल किया करते थे क्या वो सिर्फ कहने वाली बातें थीं। अब तो एक एक सच सामने आ रहा है। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सिर्फ जनता को भरमाने का काम किया। धोखे से वोट हासिल की। अब सबकुछ सामने है। इस तरह के आरोपों के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि किस तरह से देश के संसाधनों को कुछ खास लोगों को दिया जा रहा है। जिन लोगों के कपड़े खुद मलिन हों उन्हें दूसरे के ऊपर सवाल उठाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited