Delhi News: अगले महीने बनकर तैयार हो जायेगा दिल्ली का ये फुट ओवर ब्रिज, जानिए क्यों है खास

दिल्ली के सराय काले खां और हजरत निजामुद्दीन रेलवे को जोड़ने वाला फुट ऑवर ब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। करीब 280 मीटर लंबा ये पुल अगले महीने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

दिल्ली, फुट ऑवर ब्रिज

Delhi News: सराय काले खां (RRTS) और हजरत निजामुद्दीन को जोड़ने वाला फुट ऑवर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाल है। अधिकारिोयों ने ऐसी अम्मीद जताई है कि यह अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। 280 मीटर इस लंबे पुल में कुल 8 ट्रैवलेटर्स लगे होंगे। ये ट्रैवलेटर्स यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ले जाने में सहायक होंगे। इन ट्रैवलेट्रस को यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं, जिससे कि सुरक्षित रूप से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचा जा सके।

इस पैदल पुल को बनाने वाली कंपनी (NCRTC)के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाकी के बचे हुए काम को मई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने की तैयारी

अधिकारियों ने आगे बताया कि सराय काले खां और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की दूरी करीब 300 मीटर है। इस पुल का निर्माण यात्रियों के इस लंबी दूरी को आसान बनाने के लिए किया गया है। लोगों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए, इसमें ट्रैवलेटर लगाना बहुत जरूरी था।

End Of Feed