Satyendar Jain News: सत्येंद्र जैन के सिर में गंभीर चोट, जमा खून का थक्का, इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

Satyendar Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद को सुप्रीम कोर्ट ने छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में चोट लगने की वजह से खून का थक्का जम गया है। इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर

Satyendar Jain News: जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के सिर में चोट लगने की वजह से खून का थक्का जम गया है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है। उनका यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जैन के इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। उन्हें बृहस्पतिवार को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड के सदस्यों में एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, जीबी पंत अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट और गहन देखभाल में विशेषज्ञता रखने वाले चिकित्सक शामिल हैं। दिन में सूत्रों ने बताया था कि जैन की चिकित्सा स्थिति की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा था कि पूर्व मंत्री की हालत अब स्थिर है। चोट लगने के कारण उनके सिर में खून का थक्का जम गया है और फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। एमआरआई समेत उनकी कई जांच की गई हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

संबंधित खबरें

Satyendar Jain News:तिहाड़ जेल में चक्कर खाकर शौचालय में गिर पड़े थे सत्येंद्र जैन

संबंधित खबरें

उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को चिकित्सा आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि एक नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है। जैन बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल में चक्कर आने के कारण शौचालय में गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed