आप नेता सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ी, एलएनजेपी में भर्ती, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं
पार्टी ने एक बयान में कहा कि सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे।
इससे पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के टॉयलेट में चक्कर खाने से गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी ने यह जानकारी दी थी। धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। बीमारी के कारण उनका वजन करीब 35 किलो गिर गया है और वह बेहद कमजोर हो गए हैं।
ईडी ने दर्ज किया है मामला
सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर रखा है और वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने जैन की अर्जी पर सुनवाई के दौरान ईडी को नोटिस जारी किया था। अब 26 मई को फिर सुनवाई होगी। जैन की जमानत अर्जी पर 18 मई को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस हीमा कोहली की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था। बता दें कि जैन कई बार जमानत की अर्जी दाखिल कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी अर्जी खारिज हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited