हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल तीसरी बार चुनी गईं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष
हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल तीसरी बार निर्विरोध अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षा चुनी गईं। उन्होंने कहा कि वह पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।
सावित्री जिंदल सहित अन्य लोग।
Delhi: महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी (अग्रोहा) की गवर्निंग बॉडी के आम चुनाव में हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को तीसरी बार निर्विरोध सोसायटी की अध्यक्षा चुना गया। दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सोसायटी के आम चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन के बाद अध्यक्ष सावित्री जिंदल ने अग्रवाल समाज के सभी मेंबर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।
क्या कुछ बोलीं सावित्री जिंदल?
सावित्री जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास, समाजसेवी घनश्याम दास गोयल और पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल जी ने चिकित्सा सेवा के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी की स्थापना की थी, जिसे आगे बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सरकार का जताया आभार
पूर्व मंत्री जिंदल ने कहा कि यह संस्था सरकार के सहयोग व मार्गदर्शन से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज-अग्रोहा का संचालन सफलतापूर्वक कर रही है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को देश का दूसरा सबसे बड़ा ऐसा संस्थान घोषित किया है, जिसे चिकित्सा में करियर बनाने वाले छात्र सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं ।
करोड़ों मरीज हो रहे लाभांवित
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के करोड़ों मरीजों के लिए आशा की एक किरण है। जिंदल ने कहा कि हम इस संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे और पूरे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के अग्रवाल समाज के सपनों को साकार करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited