Delhi Haunted House: बिना भूतों के भी डरावनी है ये जगह, यहां जाते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे
दिल्ली में बहुत से डरावनी जगहें है इन्हीं में से एक खास जगह स्केरी हाउस भी है, जहां पर जाते ही आपके रोंगटे खड़ें हो जाएंगे। हालांकि यहां पर कोई भूत नहीं है फिर भी यह जगह आपको डर का पूरा एहसास दिलाएगी।
दिल्ली का स्केरी हाउस (फोटो साभार - ट्विटर)
दिल्ली में घूमने के लिए बहुत सी ऐतिहासिक इमारतें और खूबसूरत पार्क मौजूद हैं। पुरानी जगहें अपने साथ बहुत सी कहानियां और रहस्य भी दफन किए रहती हैं। ऐसी ही कई जगहें दिल्ली में भी मौजूद हैं, जिन्हें भूतिया होने का दर्जा मिला है, कई जगहें तो इतनी डरावनी है कि वहां पर शाम में जाने में भी मनाही होती है। इन ऐतिहासिक भूतिया जगहों के अलावा भी दिल्ली में कई डरावनी जगहें है जो हकीकत में तो भूतिया नहीं है लेकिन वहां जाकर आपको डर जरूर लगेगा। इन्हीं हॉन्टेड हाउस में से एक दिल्ली का स्केरी हाउस है, जो दिल्ली का सबसे डरावना हॉन्टेड प्लेस है।
स्केरी हाउस
इस जगह को मनोरंजन और घूमने के उद्देश्य से बनाया गया है। यहां पर आते ही आपको डर का एहसास होना शुरू हो जाएगा। यहां पर आपको जंगल का माहौल देखने को मिलेगा। जैसे-जैसे आप अंदर आते जाएंगे आपको खौफनाक प्रॉप्स, कंकाल, फैंसी लाइटिंग और भयानक आवाजें दिखाई और सुनाई देंगी।
संबंधित खबरें
इस जगह की खासियत
स्केरी हाउस में टेढ़े-मेढ़े रास्तों और सुरंगें भी बनी हुई है, जहां से गुजरने पर ही डर के कारण आपकी धड़कने बढ़ जाएंगी। यहां की लाइटिंग भी आपको डरावना अनुभव देगी। इस जगह पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ आते है और हंसी-मजाक, मौज-मस्ती के बीच डर का अनुभव भी लेते हैं।
7डी शो
यहां पर आपको 7डी शो का भी आनंद मिलेगा। इस जगह पर आपको एक्स-राइडर 7डी एडवेंचर मूवी देखने को मिलेगी। जिसे आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
भूलभलैया
स्केरी हाउस में आपको डरावनी भूलभुलैया भी देखने को मिलेगी। यहां की अंधेरी गलियों में आप आसानी से रास्तों से भटक जाएंगे, रास्ता खोजने के दौरान आपको डरावनी आवाजें भी सुनाई देंगी।
फूड कोर्ट
इतने सारे डर का अनुभव करने के बाद अगर आपको भूख-प्यास लग जाती है, तो उसका भी यहां पर पूरा इंतजाम है। यहां पर मौजूद फूड कोर्ट में आपको अलग-अलग तरह की डिश खाने को मिलेंगी।
मूवी थियेटर
स्केरी हाउस में भूलभूलैया और फूड कोर्ट के अलावा भी बहुत कुछ है, जिनमें से है यहां का मूवी थियेटर भी है, जिसमें आप मूवी का आनंद अपने दोस्तों या परिवार के साथ उठा सकते हैं।
टिकट
स्केरी हाउस में आने के लिए आपको टिकट लेना होगा। यहां का टिकट प्रति व्यक्ति 120 रुपये है। अगर आप 7डी एडवेंचर मूवी का भी लुत्फ लेना चाहते हैं, तो आपको इसका कॉम्बो टिकट 170 रुपये प्रति व्यक्ति में मिलेगा। इसके अलावा हॉन्टेड हाउस, हॉरर मेज और एक्स-राइडर 7डी शो के कॉम्बो टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति 250 रुपये है।
कैसे पहुंचे स्केरी हाउस
यह जगह दिल्ली के राजौरी गार्डन में वेस्ट गेट मॉल में स्थित है, स्केरी हाउस एक इनडोर प्लेस है। यहां पर आप सुबह के 10 बजे से रात के 9 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं। यहां पर आप मेट्रो से भी आ सकते हैं इसके लिए आपको राजौरी गार्डन के मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा, जहां से इस जगह की दूरी कुछ सौ मीटर की ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, आग बुझाने का प्रयास जारी, फिलहाल कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited