Delhi पर मॉनसूनी बारिश की मार, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पारः स्कूल फिर बंद करने का आदेश, जानें- डिटेल्स

Schools closed in Delhi: स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने से जुड़ा यह आदेश ऐसे वक्त पर आया जब राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)

Schools closed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ के कहर के बीच स्कूलों पर भी इसकी मार पड़ी है। सोमवार (10 जुलाई, 2023) को स्कूल बंदी के बाद शहर के स्कूल मंगलवार (11 जुलाई, 2023) को भी बंद रहेंगे। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि दिल्ली में सभी एमसीडी, एमसीडी से वित्त पोषित और मान्यता प्राप्त स्कूल भारी बारिश को देखते हुए 11 जुलाई को छात्र-छात्राओं के लिए बंद रहेंगे। इस बीच, दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए छुट्टी (11 जुलाई के लिए) घोषित कर दी गई है।

delhi schools closed

End Of Feed