Delhi पर मॉनसूनी बारिश की मार, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पारः स्कूल फिर बंद करने का आदेश, जानें- डिटेल्स
Schools closed in Delhi: स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने से जुड़ा यह आदेश ऐसे वक्त पर आया जब राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)
Schools closed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ के कहर के बीच स्कूलों पर भी इसकी मार पड़ी है। सोमवार (10 जुलाई, 2023) को स्कूल बंदी के बाद शहर के स्कूल मंगलवार (11 जुलाई, 2023) को भी बंद रहेंगे। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि दिल्ली में सभी एमसीडी, एमसीडी से वित्त पोषित और मान्यता प्राप्त स्कूल भारी बारिश को देखते हुए 11 जुलाई को छात्र-छात्राओं के लिए बंद रहेंगे। इस बीच, दिल्ली में शिक्षा निदेशालय के तहत सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए छुट्टी (11 जुलाई के लिए) घोषित कर दी गई है।
delhi schools closed
स्कूलों को एक दिन के लिए बंद रखने से जुड़ा यह आदेश ऐसे वक्त पर आया जब राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया। दरअसल, ऊंचाई वाले जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के बीच हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को सोमवार को पार कर गया। नदी का जलस्तर संभावित समय से पहले ही खतरे के निशान को पार कर गया, जबकि अनुमान था कि मंगलवार दोपहर तक यह खतरे के निशान को पार कर जाएगा।
केंद्रीय जल आयोग के बाढ़ निगरानी पोर्टल के मुताबिक, सोमवार शाम पांच बजे तक पुराने रेल ब्रिज पर जलस्तर 205.4 मीटर पर पहुंच गया था और मंगलवार तक जलस्तर के 206.65 मीटर तक बढ़ने का अनुमान है। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका नहीं है, पर सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। नदी के 206 मीटर के निशान को पार करते ही निचले इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया जाएगा।
delhi school close order
वैसे, इससे पहले दिल्ली सरकार ने रविवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की थी और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा था। हालांकि, अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में जरूरी एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है। त्वरित प्रतिक्रिया दल और नौकाएं तैनात की गई हैं। हालांकि, जुलाई के पहले हफ्ते में उत्तर पश्चिम भारत पर बारिश का बुरा असर पड़ा है। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited